फर्जी एक्सीडेंट की कहानी रचकर नकदी की हेराफेरी करने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई रणदीप सिंह द्वारा करते हुए मामले के दूसरे आरोपी मानस गांव निवासी कुलभूषण को गिरफ्तार कर लिया गया। विदित रहे कि म.न.117 सनसिटी कैथल निवासी प्रदीप सिंगला द्वारा दी गई शिकायत अनुसार वह सुगम स्वच्छता निगम प्राइवेट लिमिटेड मे operation and Liaisoning मैनेजर के तौर पर कैथल व कुरुक्षेत्र में कार्यरत है। जो उसने गुहणा गांव के सोनू को बतौर ड्राइवर रखा हुआ है। 9 फरवरी को उसने अपने ड्राइवर सोनू को भिवानी से कैश लाने के लिए उसकी स्विफ्ट डिजायर गाडी में भिवानी भेजा था। शिकायतकर्ता अनुसार जो उसका ड्राइवर सोनू भिवानी से 15 लाख रुपए नकदी लेकर कैथल आ रहा था। जो उसने सोनू के पास फोन किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति से उसकी फोन पर बात हुई और उसने बताया कि हाईवे पर ग्योंग गांव के पास गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें ड्राइवर को चोटे आई है। प्रवक्ता ने बताया कि जो उसने वहां पहुंच कर देखा तो गाडी दुर्घटना ग्रस्त हो चुकी थी तथा ड्राइवर को भी चोटे लगी थी तथा गाडी से नकदी भी गायब थी। जो शिकायतकर्ता ने सोनू को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवा दिया। 11 फरवरी को सोनू उपरोक्त को अस्पताल से छुट्टी मिलने उपरांत उसने नकदी बारे बातचीत की तो सोनू ने बताया कि एक्सीडेंट के समय नकदी गाड़ी में ही थी। जो उसके 15 लाख रुपए चोरी हो चुके थे। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की सज्ञींनता को देखते हुए मामले की जांच सीआईए-1 के सुपुर्द की गई थी। मामले में पहले ही पुलिस द्वारा आरोपी सोनू को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 15 लाख रुपए नकदी बरामद की जा चुकी है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी सोनू से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ था कि आरोपी सोनू ने अपने जीजा कुलभूषण उपरोक्त के साथ मिल कर पैसे हपडने की योजना बनाई थी और जो उसने योजना के अनुसार उसने तरीके से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को एनएच-152 ग्योंग गांव के पास गड्ढे में उतार कर उसको एक्सीडेंट का रुप दे दिया था। आरोपी कुलभूषण उपरोक्त के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply