गुहला के एक नशा मुक्ति केंद्र का मालिक गिरफ्तार

February 16, 2023 63 0 0


गुहला के एक नशा मुक्ति केंद्र का मालिक गिरफ्तार

28 दिसंबर 2022 को नशा मुक्ति केंद्र से बरामद हुई थी नशीली गोलिया

कैथल, 16 फरवरी ( ) पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 28 दिसंबर 2022 को थाना गुहला पुलिस के एसआई शमशेर सिंह व एसडीएम गुहला, डीएसपी गुहला सुनील कुमार, नायब तहसीलदार गुहला, रामजी लाल सेक्रेटरी रेड क्रॉस सोसाइटी, कुलदीप शर्मा समाज कल्याण अधिकारी, संदीप गोयल एसएमओ गुहला, राकेश शर्मा असिसटैंट फुड ड्रग डिपार्टमेंट द्वारा एक संयुक्त टीम तैयार करके डेरा भाग सिंह में चल रहे एक राहत नशा मुक्ति केंद्र का औपचारिक निरीक्षण किया गया था। जो निरीक्षण दौरान वहां से मेज पर रखी एपसोलिन 138 गोली, क्लोबा 16 गोली, सेलजोटास 26 गोली, क्लोबाजम 246 गोली, एनकोरेट क्रोनो 23 गोली सहित कुल 449 गोलियां तथा एपसन 100 एमजी एक शीशी बरामद हुई। जो ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने क्लोबा 10 नामक की 16 गोलियों तथा क्लोबागम 5 एमजी की 246 गोलियों को प्रतिबंधित बताया था। जिस बारे थाना गुहला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके थाना से मौके पर पहुंचे एसआई नरेश द्वारा मौके पर मिले डेरी वाला चौक रामगढिया गुरुद्वारा समाना पंजाब निवासी जगन कुमार को गिरफ्तार किया गया था। उस समय जांच व पूछताछ दौरान खुलासा हुआ था कि इस नशा मुक्ति केंद्र का मालिक माजरी निवासी श्याम सिंह है जो हाल जोडिया बूटा सिंह कॉलोनी पटियाला पंजाब में रहता है और जो ये दवाइयां वही लाता है। इस पर बुधवार को आरोपी श्याम सिंह को पटियाला से गिरफ्तार किया गया। जो आरोपी के कब्जे से 1500 रुपए नकदी बरामद की गई। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Tags: #guhla_nasha_kender Categories: Uncategorized
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!