एसपी ने पुलिस पब्लिक मीट का किया आयोजन, आमजन की समस्याएं जानी और उनका समाधान हेतु विचार विर्मश किया गया

February 15, 2023 73 0 0


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला कैथल में एक जिला स्तरीय पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें जिला कैथल के एरिया के गांवों व कस्बों से लोगों को जोडकर एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी की बुधवार की सुबह जिला सचिवालय के सभागार में पुलिस-पब्लिक समन्वय मीटिंग का आयोजन किया गया। यह मीटिंग एसपी मकसूद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मीटिंग का मकसद पुलिस व आमजन के बीच सहयोग बढाना है ताकि आमजन पुलिस को अपनी समस्याऐं बिना किसी डर व दबाव के बता सके और पुलिस भी उन समस्याओं पर नियमानुसार व समय पर प्रभावी कार्यवाही करके निपटारा कर सके। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने इस दौरान बताया कि आपसी तनाव दुर करने व भाईचारा बनाए रखने, नशा पर व अन्य क्राइम पर रोक लगाने बारे सभागार में जिला कैथल के अलग-अलग गांवो से आए शांति कमेटी के सदस्यों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में आए सदस्यो ने अलग-अलग विषयों पर अपने अपने विचार प्रकट करते हुए अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से एसपी को अवगत करवाया। जिस पर एसपी ने सबके विचार सुनकर उन सभी समस्याओं को दुर करने का आश्वासन दिया। एसपी ने पीस कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी सगंठन अपने-अपने गांव में भाईचारा बनाए रखें। मीटिंग में आए सभी मौजिज व्यक्तियों को पुलिस के सहयोग से नशे पर रोक लगाने के लिए एसपी ने विशेषतौर पर जोर दिया। एसपी ने कहा कि कोई भी अपराध होने पर तुरंत पुलिस को सुचित करें। पुलिस 24 घंटे आपके साथ है। निरंतर रुप से सांप्रदायिक सौहार्दय कायम रखने के लिए अपने-अपने गांव में शांति कमेटी का गठन करें। मीटिंग के दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच अच्छे संबंध होगें तभी अपराधो पर रोकथाम की जा सकती है, क्योंकि पुलिस बिना समाज की स्पोट के अधुरी है और इस अधुरी को खत्म करने के लिए समाज के साथ एक अच्छा रिश्ता कायम करकें आमजन की समस्याओं को खत्म किया जा सकता है। पीस कमेटी के सदस्यों को जागरूक करते हुए कहा कि पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। एसपी ने कहा कि अपने बच्चों का ध्यान खेलों की तरफ करो ताकि बच्चे नशे की तरफ ध्यान भी नहीं दे सके । जिला कैथल के किसी भी गांव में किसी प्रकार की गुटबाजी न होने दे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला  में कोई भी नशा बेचता है या कोई अन्य किस्म का अपराध करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मिटिंग में मौजूद सभी शातिं कमेटी के सदस्यों द्वारा एसपी को आश्वासन दिया कि हम सब पुलिस के साथ है। जैसे पुलिस 24 घंटे आमजन सेवा में तैयार है उसी तरह हम भी हर हालात में पुलिस के साथ है। जहां पुलिस को हमारी जरुरत होगी, हम पुलिस के साथ खडे मिलेगें। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के अलावा, डीएसपी एईसी विवेक चौधरी, डीएसपी रविंद्र सांगवान, एसआईएस रमेशचंद्र, एसपी प्रवाचक एसआई रमेशचंद्र, ट्रैफिक एसएचओ मुख्तैयार सिंह के अलावा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे


Tags: #kaithal_sp, #maqsood_ahmed_sp_kaithal, #police_public_meet_kaithal_SP Categories: कैथल, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!