कलायत थाना क्षेत्र के एक गांव की बेटी द्वारा उसका अश्लील वीडियो वायरल होने से परेशान….

February 15, 2023 354 0 0


कलायत थाना क्षेत्र के एक गांव की बेटी द्वारा उसका अश्लील वीडियो वायरल होने से परेशान होकर फांसी के फंदे पर झूलकर सुसाइड करने के मामले की जांच थाना कलायत प्रबंधक इंस्पेक्टर दलबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए दुमाडा निवासी मौसम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा थाना कलायत में दी शिकायत अनुसार उसकी 21 वर्षीय बेटी बी.काम की छात्रा थी। दुमाडा गांव के मौसम व अभिषेक तथा कैलरम गांव के शेखर तीनो मिलकर उसकी बेटी को उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने का डर दिखाते थे तथा एक दिन उन्होंने उसकी वीडियो को वायरल ही कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी बेटी ने आरोपियों की हरकतों से तंग आकर व शर्मिंदगी महसूस करते हुए उसकी बेटी ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिस बारे थाना कलायत में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी मौसम से पूछताछ दौरान मोबाइल बरामद किया गया। मामले में पहले ही एक आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। आरोपी मौसम मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगाजिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।


Tags: _kaithal_kalayat, ashlil_video_virel, kalayat_thana], suscide Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!