जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा में प्रवेश हेतू 15 फरवरी तक करें आवेदन : प्राचार्या सुचिता गुप्ता

February 14, 2023 58 0 0


कैथल, 14 फरवरी (             )जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम की प्राचार्या सुचिता गुप्ता जिला के गांव तितरम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतू 15 फरवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाईन  सुधारीकरण विंडों 16 व 17 फरवरी को खोली जाएगी। प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 29 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए सभी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालयों के सत्र 2023-24 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच हुआ है। नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाईट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

          विद्यालय की प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सह शैक्षिक, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग नि:शुल्क आवास की सुविधा, नीति के द्वारा सांस्कृतिक विनिमय प्रव्रजन (माईग्रेशन स्कीम), खेल कूद को प्रोत्साहन, एनसीसी, स्काड गाइड व राष्ट्रीय सेवा योजना आदि गतिविधियां करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय के जेईई मुख्य 2022 में 4296, जेईई अग्रिम 2022 में 1010, नीट 2022 में 19352 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। कक्षा 10वीं में परीक्षा परिणाम 99.71 प्रतिशत तथा 12वीं में परीक्षा परिणाम 98.93 प्रतिशत रहा। नवोदय विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं। एससी, एसटी, ओबीसी एवं दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार के नियमानुसार सीटें आरक्षित हैं। इसके अलावा 33 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित की गई है। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदनकर्ता संबंधित जिले का निवासी और मान्यता प्राप्त स्कूल में 5वीं कक्षा का विद्यार्थी हो।


Tags: #jawahar_navodye_vidhayle_titram Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!