गौरव पाडला ने गोल्ड मैडल विजेता खिलाड़ी नेहा मूंदड़ी को किया सम्मानित

February 13, 2023 177 0 1


  • कैथल, 13 फरवरी (): हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत
    सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव
    मित्तल पाडला ने मुंदड़ी की बेटी नेहा द्वारा कन्याकुमारी में आयोजित हुई
    थांता तीरंदाजील प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने पर लघु सचिवालय के पास
    स्थित अपने कार्यालय में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गौरव पाडला ने
    कहा कि कक्षा छठीं में जाट सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा नेहा मूंदड़ी
    कम उम्र में अपनी प्रतिभा के दम पर विभिन्न प्रतियोगितओं में गोल्ड,
    सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही है।
    गौरव मित्तल पाडला ने खिलाड़ी नेहा को गोल्ड पदक जीतने पर बधाई व
    आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र की बेटियों में काफी प्रतिभा है।
    बेटियों की काबलियत पर हम सभी को गर्व है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में
    भी देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर
    सरकार द्वाारा खिलाडिय़ों के सम्मान में लागू की गई योजनाएं खिलाडिय़ों के
    लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है। खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर
    उच्चकोटि का प्रदर्शन का देश व प्रदेश का नाम समूचे विश्व में चमका रहे
    है।
    फोटो कैप्शन
    गौरव मित्तल पाडला पदक विजेता खिलाड़ी नेहा मूंदड़ी को स्मृति चिन्ह देकर
    सम्मानित करते हुए।

Categories: किसान, कैथल, खेल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
22:16