सीएम फ्लाइंग व खाद्य आपूर्ति विभाग ने संयुक्त रूप से की छापेमारी–3 प्रतिष्ठानों से 14 घरेलु गैस सिलेंडर किए जब्त

February 13, 2023 146 0 0


कैथल, 12 फरवरी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि मुख्यमन्त्री उड़नदस्ता जीन्द-कैथल डॉ राजीव शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कैथल, निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति, ढाण्ड व स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा करनाल कैथल रोड पूण्डरी स्थित देव स्वीटस, खाटू श्याम स्वीटस हाऊस व ए-वन स्वीटस की दूकानों पर संयुक्त रूप से रेड की गई। रेड के समय खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कैथल द्वारा खाद्य वस्तुओं के सैम्पल सील करके लैब में जांच हेतू भेजे गए। देव स्वीटस से 6 घरेलू गैस सिलेण्डर, खाटू श्याम स्वीटस से 4 घरेलू गैस सिलेण्डर व ए-वन स्वीटस 4 घरेलू गैस सिलेण्डर कुल 14 सिलेण्डर इण्डेन कम्पनी के जब्त करके मैसर्ज रूद्रादित्य गैस एजैन्सी, पूण्डरी के पास जमा करवा दिए गए। निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति, ढाण्ड द्वारा मौके पर तीनों मिठाई के दूकानों के विरूद्ध घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यवसायिक कार्यों में प्रयोग करने के जुर्म में ई0सी0 एक्ट 07.10.55 के तहत कार्यवाही करने के लिए पुलिस को शिकायत दी गई। जिसके आधार पर पुलिस प्रशासन द्वारा तीनों मिठाई की दूकानों के मालिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने
होटल मालिकों, रैस्टोरेन्ट मालिकों व अन्य सभी व्यवसायिक स्थल के मालिकों से अपील की है कि घरेलू सिलेण्डरों का व्यवसायिक कार्यों में प्रयोग न करें यदि घरेलू सिलेण्डरों का व्यवसायिक कार्यों में प्रयोग करते हुए पाये जाते हैं तो यह विभाग उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएगा ।


Tags: #14_gas_silender, #cm_flying_raid, #food_supply_department, #kaithal_cm_flying_raid, #raid_in_food_supply_department Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!