कैथल 12 फरवरी, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माझंला गांव के खेतों से ड्राइवरी बैंड व पाइप चोरी करने के मामले की जांच थाना सीवन पुलिस के एचसी आशीष द्वारा करते हुए सीवन निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोर को नियमानुसार पकड लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मांझला गांव के रहने वाले कुलबीर सिंह की शिकायत अनुसार उसके खेत से 30 दिंसबर 2022 को अज्ञात चोर ट्यूबवेल की ड्राइवरी, बैंड व लोहा पाइप चोरी करके ले गए थे। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। किशोर के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply