कैथल, 11 फरवरी ( )मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। इसी तरह अपने सपनों को पूरा करने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम का नौवीं कक्षा का छात्र व गाँव बाता निवासी अंकुश अग्रसर है। अंकुश ने हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2022 में क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। डीसी डॉ संगीता तेतरवाल व जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल सुचिता गुप्ता ने अंकुश की इस सफलता को लेकर उसके माता पिता को बधाई दी है। बता दें कि छात्र अंकुश जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौवीं में पढ़ता है।इसके पिता रामबीर पांचाल और माता का नाम सत्या है। यह जिला कैथल के गांव बाता का स्थाई निवासी है। इसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। यह छात्र शुरू से ही मेधावी रहा है। सीबीएसई द्वारा 10 नवंबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड के नाम से एक प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन रखा था, जिसमें कई प्रकार की प्रतियोगिताएं हिंदी से संबंधित रखी गई थी। इसका फाइनल एग्जाम 18 जनवरी 2023 को हुआ था, जिसमें छात्र अंकुश ने क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। रविवार 12 फरवरी को सीडी देशमुख ऑडिटोरियम नई दिल्ली में इन्हें स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जाएगा। ग्रामीण आँचल से निकले अंकुश ने जिले का ही नही, अपितु हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया है।
Leave a Reply