Kaithal : महम विधायक बलराज कुंडू की जन जाग्रति यात्रा आज 17वे दिन कैथल पहुंची, इस यात्रा के दौरान क्लेरिकल वेलफेयर सोसाइटी की राज्य कार्यकारिणी और
कैथल जिले की कार्यकारिणी ने मिलकर जगदीश फौजी की अध्यक्षता में महम विधायक बलराज कुंडू को हरियाणा लिपिक वर्ग के मूल वेतन 19900 से 35400 करने बारे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के साथ साथ महम विधायक का धन्यवाद भी किया क्यों की पिछली साल हरियाणा विधान सभा के बजट सत्र में लिपिक वर्ग के एक मात्र जायज मांग को बड़े जोरो से उठाया था। उन्होंने विश्वास दिलाया की अब की बार भी वो विधानसभा के बजट सत्र में भी लिपिक वर्ग की आवाज उठाएंगे। राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर दिनांक 12.02.2023 दिन रविवार को पुरे हरियाणा के 22 के 22 जिलों में स्थानीय विधायक, सांसद, सरकार में मत्रियो को अपनी एक मात्र मूल मांग को लेकर सरकार की तरफ से हो रही अनदेखी के कारण ज्ञापन सौंपा जायेगा और अपना रोष प्रकट करेंगे । इसी कड़ी में कैथल में रविवार के दिन सुबह 10.30 बजे कैथल सचिवालय से पैदल चल कर कैथल विधायक लीला राम गुर्जर और राज्य मंत्री कमलेश ढांडा को ज्ञापन सौपेंगे। आज के ज्ञापन कार्यकर्म में क्लेरिकल वेलफेयर सोसाइटी की राज्य कार्यकारिणी और जिले की कार्यकारिणी में से जगदीश फौजी, सचिन सैनी, करण सिंह, मनीष, गौरव, सलीन व कई अन्य सदस्य मौजद रहे।
Leave a Reply