दुकान से सामान चोरी करने के मामले में रिमांड उपरांत 2 आरोपी भेजे जेल

February 11, 2023 63 0 0


संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए थाना कलायत पुलिस द्वारा दुकान से सामान चुराने के मामले में एक नाबालिग आरोपी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान

पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि रामगढ़ पांडवा निवासी रणबीर की शिकायत अनुसार उसकी चौशाला गांव में करियाणा की दुकान है। जहां 3 फरवरी की रात अज्ञात व्यक्ति दुकान का ताला तोड़कर इन्वर्टर बैटरी, सिलेंडर चूल्हा व अन्य सामान चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के पीएसआई संदीप की टीम द्वारा करते हुए आरोपी राजौंद निवासी सुमित कुमार, भाणा निवासी अनिल तथा जिला जींद के 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया था। जो वीरवार को 17 वर्षीय किशोर को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह मधुबन छोडा गया था तथा दो अन्य आरोपी सुमित व अनिल का पूछताछ के साथ साथ चोरीशुदा सामान की बरामदगी के लिए 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ दौरान सामने आया कि आरोपियों ने मिलकर थाना सीवन क्षेत्र से व जिला जींद के दनौदा गांव में भी चोरी की वारदात को अजांम दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चौशाला गांव में दुकान से चोरी इन्वर्टर, बैटरी तथा सिलेंडर बरामद किया गया। दोनो आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से उनको न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Tags: chori_krte_aaropi_giraftaar, dukan_chor Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!