कैथल, 20 अक्तूबर ( ) उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के छठें आम चुनाव निकट भविष्य में होने जा रहे है। पंचायती राज संस्थाओं के छठें आम चुनावों में ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से जो पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी जाएंगी, उन पंचायतों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरपंच, पंच, सदस्य पंचायत समितियों व जिला परिषदों के सदस्यों को सर्वसम्मति से चुने जाने पर संबन्धित पंचायत, पंचायत समितियों व जिला परिषदों को भी प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। जो ग्राम पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी जाएंगी उनको 11 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसी प्रकार जिन ग्राम पंचायतों में केवल सरपंच का चुनाव सर्वसम्मति से होगा, तो प्रोत्साहन राशि के रूप में 5 लाख रुपये पंचायत को दी जाएगी। जिन ग्राम पंचायतों में केवल पंच का चुनाव सर्वसम्मति से होगा, उसको प्रति पंच 50 हजार रुपये की राशि पंचायत को दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सदस्य जिला परिषद सर्वसम्मति से होने पर 5 लाख रुपये प्रति सदस्य जिला परिषद को दी जाएगी। इसी तरह सदस्य पंचायत समिति सर्वसम्मति से होने पर दो लाख रुपये की राशि प्रति सदस्य जिला परिषद को दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रोत्साहन राशि गांव के विकास पर खर्च की जाएगी। इसलिए संबन्धित पंचायती राज संस्था प्रोत्साहन राशि से करवाये जाने वाले विकास कार्यों के प्राकलन नियमानुसार तैयार करवाकर विकास कार्य करवाए। उन्होंने अनुरोध किया कि पंचायती राज संस्थाओं को अधिक से अधिक सर्वसम्मति से चुनाव करने बारे प्रोत्साहित करें।
Leave a Reply