प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनहित के कार्यों को संरक्षित करते हुए आगे बढ़ाना–कौल, बाकल और हरिगढ़ किंगन क्षेत्र में हुई फसल अवशेषों में आग लगने की 12 घटनाएं :- जिला कलैक्टर एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल
कैथल, 18 अक्तूबर ( ) जिला प्रशासन फसल अवशेष प्रबंधन तथा फानों को नहीं जलाने के प्रति अपना जागरूकता अभियान जारी रखे हुए हैं। इस विषय को लेकर प्रशासनिक अमले के साथ-साथ संबंधित गांव के लंबरदारों को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कहीं भी फसल अवशेष जलाने की घटना नहीं होने दें और यदि कहीं ऐसी घटनाएं होती हैं तो तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाए। लेकिन गांव कौल, बाकल और हरिगढ़ किंगन के लंबरदारों ने संदर्भित विषय को लेकर कोई जानकारी नहीं दी, जिसके चलते प्राप्त जानकारी के अनुसार उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने आदेशों की अवहेलना के चलते संबंधित गांवों के लंबरदारों को जनहित में निलंबित कर दिया है।
इस विषय को लेकर जब जिला कलैक्टर एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करना है। संबंधित विभागों की टीम लोगों को जागरूक कर रही हैं कि वे किसान फानों में आग नहीं लगाएं। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से ग्राम सचिव, हल्का पटवारी व गांव के लंबरदारों की डयूटी लगाई गई है कि यदि कहीं आग लगाने की घटना नजर आती है तो डयूटी के अनुसार संबंधित लोग जिला प्रशासन को सूचना देंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कौल, बाकल और हरिगढ़ किंगन के लंबरदारों ने संदर्भित विषय को लेकर प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी। अपनी डयूटी की पालना नहीं करने और प्रशासन आदेशों की अवहेलना करने के दृष्टिगत संबंधित लंबरदारों को निलंबित कर दिया गया है। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई हेतू राजस्व विभाग और संबंधित सर्कल राजस्व अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई के लिए भी कहा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य केवल और केवल जनहित के कार्य हैं। पर्यावरण और वातावरण को स्वच्छ और साफ सुथरा रखना सांझी जिम्मेदारी है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई सहन नहीं की जाएगी।
बॉक्स:- जिला कैलक्टर एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि गांव कौल के 6 नंबरदारों को निलंबित किया गया है, जिनमें लंबरदार रत्तन सिंह, सुशील, सुल्तान, जय सिंह, सतीश व जिले सिंह शामिल हैं। इसी प्रकार गांव बाकल के 4 लंबरदार, जिनमें संदीप, हुकम चंद, हरदीप सिंह व करेशनी देवी शामिल हैं। इसी प्रकार गुहला चीका क्षेत्र के गांव हरिगढ़ किंगन के 4 लंबरदार निलंबित किए गए हैं, जिनमें जगदीश, नफे सिंह, सतपाल और कृष्ण शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त लंबरदारों में सामान्य, पिछड़ी और अनुसूचित जाति के लंबरदार शामिल हैं।
बॉक्स:- जिला कैलक्टर एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में फसल अवशेष जलाने की घटनाएं सामने आई हैं। गांव बाकल में 5 स्थानों पर, गांव हरिगढ़ किंगन में 3 व गांव कौल में 4 स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष जलाने पर निगरानी रखने हेतू एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें ग्राम सचिव, हल्का पटवारी व गांव के नंबरदारों की डयूटी लगाई गई थी कि वे अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को फसल अवशेष नहीं जलाने बारे जागरूक करें और यदि कोई किसान फसल अवशेषों को आग लगाता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। परंतू गांव बाकल, कौल व हरिगढ़ किंगन के लंबरदारों द्वारा उनके गांव में फसल अवशेष जलाने की उपरोक्त घटनाओं की कोई जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई। इस प्रकार उक्त गांव के लंबरदारों को अपने कर्तव्यों का पालन ना करने के कारण तथा प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करने के कारण तुरंत प्रभाव से जनहित में निलंबित किया गया है।
Leave a Reply