जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही, लेकिन भाजपा अरबों-करोड़ों की कमाई कर आलीशान कार्यालय खोल रही : रणदीप सुरजेवाला

September 29, 2022 442 0 0


सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बोला खट्टर सरकार पर हमला, कहा – भाजपा के पास हज़ारों करोड़ कहाँ से आया?

कैथल, 29 सितंबर 2022
कैथल में भाजपा के जिला कार्यालय को लेकर सांसद व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अजीब इत्तेफाक है जनता मर रही है, त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी हज़ारों करोड़ की कमाई कर अपने ऐशो आराम के लिए करोड़ों के कार्यालय खोलकर व जनता के मुद्दों को छोड़कर इवेंटबाजी में व्यस्त है।

सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि:-

● स्कूल बंद किए जा रहे हैं, शिक्षा को खत्म किया जा रहा है।
● अध्यापक, किसान,मजदूर, आढ़ती व आमजनमानस अपने हकों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहा है।
● रोजगार खत्म किए जा रहे हैं।
● महंगाई निरंतर बढ़ाई जा रही है।
● उधोग धंधे ठप्प पड़े हैं।
● बारिश से खराब हुई फसल को लेकर किसान मुआवजा को दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।
● किसान को अपनी किसानी नहीं मिल रही।
● मजदूर को मजदूरी नहीं मिल रही।
● दुकानदार व मंडी व्यापारी सड़कों पर हड़ताल करने को मजबूर है।
● दलित भाई अनदेखी व अत्याचार के शिकार हैं। पिछड़ों के नाम वोट बटोर कर अब उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
● महिला अपराधों में हरियाणा पहले नंबर पर है।
● गौवंश सड़कों पर लंपी बीमारी से ग्रस्त है।
● सफाई व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है।
● भ्रष्टाचार व्यापक स्तर पर फैला हुआ है।
● 8 साल में कोई 1 भी नया काम कैथल व हरियाणा में नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में भाजपा की संपत्ति साल 2014-15 में 759 करोड़ से साल 2020-21 में 4,990 करोड़ हो चुकी है। मतलब साफ है कि भाजपा स्वयं का विकास करती है, सिर्फ भाजपा नेता इवेंट व भाषणबाजी के लिए आते हैं कैथल के विकास को शून्य देकर जाते हैं।

खट्टर सरकार जवाब दें कि जनता के हित व उनकी समस्याएं दूर करना जरूरी है या करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे भाजपा कार्यालय के उदघाटन करना। जनता सब जानती है और समझ चुकी है। भविष्य में वोट की चोट से जवाब दिया जाएगा।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!