कैथल (रमन सैनी) आमजन को नशा के दुष्परिणामों बारे जागरूक करने के साथ साथ एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार नशा तस्करों पर कैथल पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए क्योड़क क्षेत्र से एक गाड़ी सहित 2 नशा तस्करों को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 1 किलो 30 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुआ है।
एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एस.आई. प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई शुभकरण, एएसआई मनोज कुमार, एचसी सुनील, सिपाही कैलाश व होमगार्ड राजेंद्र की टीम शाम के समय गश्त दौरान क्योड़क बस अड्डा के पास मौजूद थी। सहयोगी सूत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली की हिमाचल प्रदेश निवासी राजेंद्र सिंह व मनोज कुमार दोनो मिलकर नशीला पदार्थ सुल्फा बेचने का काम करते है। जो आज एक काले रंग की एक्सयूवी गाड़ी में सुल्फा बेचने के लिए गांव क्योड़क में आने वाले है। जिन्हे नाकाबंदी करके सुल्फा सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा तत्पर कार्रवाई करते हुए व मुस्तैदी का परिचय देते हुए नेशनल हाईवे पर क्योड़क से थोड़ा आगे नाकाबंदी की गई।
जहां कुछ समय बाद पेहवा की तरफ से आई एक काले रंग की एक्सयूवी गाड़ी को रुकवा कर गाड़ी में सवार संदिग्ध गांव चण्डेह जिला मंडी हिमाचल प्रदेश निवासी राजेंद्र कुमार व गांव बुग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश निवासी मनोज कुमार को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे तहसीलदार कैथल रविंद्र हुड्डा के समक्ष नियमानुसार जांच व तलाशी ली गई। जांच दौरान गाड़ी में रखे एक पॉलीथिन से 1 किलो 30 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुआ। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके आरोपियों को मौके पर पहुंचे एएसआई जसमेर सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से आरोपी मनोज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि आरोपी राजेंद्र का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply