कैथल (रमन सैनी) देह व्यापार करवाने के मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय बीरभान द्वारा करते हुए आरोपी गांव मूंदड़ी निवासी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया। 20 मई को महिला थाना प्रभारी एसआई वीना की टीम को सूचना मिली कि शुगर मिल के करनाल रोड़ पर एक मकान में राजौंद निवासी महिला ममता व उसका साथी मूंदड़ी निवासी विकास बाहर से औरतो को बुलाकर ग्राहकों से अनैतिक कार्य करवाकर रुपए वसुली करते है।
पुलिस टीम द्वारा उक्त मकान पर रेड की गई तो वहां से 4 महिलाएं मिली, जिन्होने बताया कि ममता व विकास ने हमे देह व्यापार के लिए बुलाया हुआ है। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply