कैथल (रमन सैनी) आम आदमी पार्टी के कैथल जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने भाजपा की तिरंगा यात्रा पर तीखा प्रहार करते हुए उसे एक राजनीतिक नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि जिनके नेता सेना जैसे अनुशासित और बलिदानी संस्थान पर सवाल उठा रहे हों, उनके मुंह से देशभक्ति की बातें शोभा नहीं देतीं। जगमग मटौर ने विजय शाह आदिवासी कल्याण मंत्री, जगदीश देवड़ा उपमुख्यमंत्री, प्रह्लाद पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और करण सिंह वर्मा राजस्व मंत्री के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि ये नेता राजनीतिक लाभ के लिए सेना के अधिकारियों की नीयत और कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जो देश के वीर जवानों का अपमान है। उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग की कि ऐसे नेताओं को तत्काल उनके पदों से बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि भाजपा केवल तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का दिखावा कर रही है, जबकि असल में उसके नेताओं की सोच सेना विरोधी और संविधान विरोधी है। मटौर ने कहा कि देश की असली सेवा तिरंगा थामने से नहीं, तिरंगे की रक्षा करने वालों का सम्मान करने से होती है लेकिन भाजपा के नेता उसी फौज को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं जिसने जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा की है।
आप जिलाध्यक्ष जगमग मटौर ने भाजपा सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि वह पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को पकड़ने में नाकाम रही है और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर केंद्र सरकार अब तक यह क्यों नहीं बता पा रही कि इस हमले के पीछे कौन था ? उन्होंने कहा कि जब सैनिक मारे जाते हैं या आम नागरिक आतंकवाद का शिकार होते हैं, तो सरकार की पहली जिम्मेदारी होती है कि दोषियों को पकड़ कर सजा दिलवाए, लेकिन भाजपा की प्राथमिकता सिर्फ वोट की राजनीति करना रह गई है।
जगमग मटौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले समय में जनसभाओं और गांव-गांव संपर्क अभियान के जरिए भाजपा की असलियत जनता के सामने लाएगी। उन्होंने कहा कि अब लोग भाजपा के दिखावटी राष्ट्रवाद से ऊब चुके हैं और बदलाव का मन बना चुके हैं।
Leave a Reply