कैथल (रमन सैनी) जैसलमेर पुलिस ने एक बुजुर्ग का पोर्न वीडियो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करने वाली युवती और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। जैसलमेर के सर्किल ऑफिसर रूप सिंह इंदा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के डोडाघाट की रहने वाली स्मृति जैन (23) और बिहार के वैशाली के रहने वाले शानू कुमार (28) को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर जैसलमेर लाया. आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।
आरोपियों पर दौसा जिले में बनाए गए वीडियो सहित अन्य वीडियो बनाने का शक है। युवती ने जैसलमेर में 70 साल के बुजुर्ग का वीडियो बनाया था, जिसमें वह उसे बहला-फुसलाकर अश्लील हरकतें करती नजर आई। उस समय शानू कुमार ड्राइवर की सीट पर था। वीडियो को पोर्न साइट पर अपलोड किया गया था और मामला बीती 4 मई को सामने आया।
स्मृति और शानू कार में सवार होकर ग्रामीण इलाकों के बाहरी क्षेत्र में पहले किसी बुजुर्ग को ढूंढते थे और जब उन्हें कोई बुजुर्ग दिख जाता तो स्मृति कार में सिंगल कपड़ा पहन लेती, फिर बुजुर्ग को रास्ता पूछने के बहाने रोका जाता और इसके बाद स्मृति उससे बातें करने लग जाती जिसके दौरान वह अपने शरीर से वो सिंगल कपड़ा भी हटा देती,जिसके बाद वह कार से बाहर आकर बुजुर्ग को सिड्यूस करती और पास कहीं एकांत में उससे शारीरिक संबंध बनाती।जबकि उसका साथी शानू बुजुर्ग को रोकने से लेकर उसके बाद के सारे सीन को मोबाइल पर रिकॉर्ड करता,जिसमें यह खास ख्याल रखा जाता कि वीडियो में स्मृति का चेहरा न आए।इसके उपरांत ये दोनों उस वीडियो को तय कीमत में किसी पोर्न वेबसाइट पर बेच देते थे।जबकि इनके शिकार होने वाले ठरकी बुजुर्ग इस बात से अंजान होते थे।
दरअसल स्मृति और शानू द्वारा बनाए गए विडियोज में से एक को किसी ने डाउनलोड कर लिया और उसके द्वारा इसे किसी ग्रुप में पोस्ट किए जाने के बाद ये वीडियो frwd होते होते जबरदस्त ढंग से वायरल हो गया और जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने जांच करते करते स्मृति और शानू को ढूंढ निकाला,जिसके बाद इन्होंने कई बुजुर्गों को अपना शिकार बनाए जाने को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए।जेसलमेर पुलिस ने गिरफ्तार किया* कुछ दिन पहले स्मृति और शानू ने जैसलमेर के एक बुजुर्ग और उसके बाद लगातार राजस्थान के कई लोगो को अपना शिकार बनाकर उनके अश्लील वीडियो पोर्न वेबसाईट पर बेचे थे।u
Leave a Reply