सांसद जिंदल की पहल पर कुशल, समृद्ध एवं नया भारत के लिए नवीन अवसर किसान कॉन्क्लेव का आगाज

May 6, 2025 76 0 0


कैथल (रमन सैनी) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में नवीन जिन्दल फाउंडेशन और इरमा आईसीड के सौजन्य से होने वाले किसान कॉन्क्लेव को लेकर संसदीय क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है। यह किसान कॉन्क्लेव नवीन जिन्दल फाउंडेशन और इरमा आईसीड के सौजन्य से कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में 9 से 11 मई तक आयोजित होने जा रहा है। यह जानकारी सांसद नवीन जिन्दल के मीडिया सलाहकार डॉ. राज कुमार ने देते हुए कहा कि इस किसान मेले में किसान नवीनतम कृषि तकनीकों, आधुनिक उपकरणों, जैविक खेती, स्टार्टअप संभावनाओं और कृषि आधारित व्यवसाय के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी को कई गुणा बढ़ाना और ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलना है।

उन्होंने इस आयोजन को किसान हित में एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर यह किसान मेला आयोजित किया जा रहा है। इस किसान मेले में खेती किसानी से जुड़ी तमाम तरह की नई-नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसमें प्राकृतिक खेती, पीएम एफ एम ई योजना, कीटनाशक उपयोग एवं जैविक नियंत्रण, एफपीओ योजनाएं और गो टू मार्केट रणनीति, ऋण एवं सब्सिडी योजनाएं, डेयरी उद्योग से जुड़ी समस्याएं, बीज, लाइसेंस, डीलरशिप जानकारी निर्यात एवं लाइसेंस मार्गदर्शन, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग संबंधित सेसन भी चलाए जाएंगे । इस किसान मेले में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा और उनकी सक्सेस स्टोरी को जनमानस के सामने लाया जाएगा।


Tags: a new opportunity for a skilled, begins, Kisan Conclave, On the initiative of MP Jindal, prosperous and new India Categories: Kurukshetra, किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!