कैथल में बाइक चोर काबू , 9 चोरीशुदा बाइक बरामद
May 3, 2025 678
0 3

कैथल (रमन सैनी) दुपहिया वाहन चोरो पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा एक बाइक चोर को काबू करके चोरीशुदा 9 बाइक बरामद की गई है। गांव कौलेखां निवासी राकेश की शिकायत अनुसार कलायत बालाजी मार्बल के पास से उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज कर लिया गया।
एसपी आस्था मोदी द्वारा एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ को बाइक चोरों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए गए थे। आदेशों पर खरा उतरते हुए एंटी व्हीकल स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई शुभकरण, एसआई जयभगवान, एएसआई अशोक कुमार व होमगार्ड विकास की टीम द्वारा ढुंढवा रोड़ कलायत से आरोपी सींसर जिला जींद निवासी जोगिंद्र सिंह उर्फ काला को काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से उक्त चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। प्रवक्ता ने बताया कि व्यापक पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से 8 अन्य चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। आरोपी द्वारा 4 बाइक थाना कलायत, 1 बाइक सिविल लाइन, 1 बाइक राजौंद क्षेत्र से चोरी की गई है। शेष 3 बाइको बारे जांच की जा रही है। आरोपी शनिवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Tags: 9 stolen bikes recovered, Bike thief caught in Kaithal
Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply