कैथल में आम आदमी पार्टी ने खोला जिला कार्यालय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने किया उद्घाटन

May 2, 2025 238 0 0


कैथल (रमन सैनी) आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को कैथल के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पहले जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने डॉ. सुशील गुप्ता का स्वागत किया। इस अवसर पर अमरीक मोर, सतबीर सौंगरी, सिया राम, रामकिशन शर्मा, सुनील सहारण, दलबीर सौंगरी, दिलबाग़ पुंडरी, सुरेश कौल, सरूप फ़ौजी, सोनिया लाट, सुभाष चौहान, राजबीर सोंगल, पाल सिंह प्रधान, विजय कांसल, छात्र नेता सेशु मलिक , विक्की करोडा, नरेश मलिक, सोनू और दीपक कसान समेत पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

डॉ. सुशील गुप्ता ने उद्घाटन के पश्चात् कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यालय जनसेवा और संगठनात्मक मजबूती का केंद्र बनेगा। यह कार्यालय आम जनता की समस्याओं के समाधान और पार्टी के विस्तार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

हर राज्य पानी के संकट से परेशान: गुप्ता

वहीं, उन्होंने मीडिया से बातचीत में पानी के मुद्दे पर कहा कि आज हर राज्य पानी के संकट से परेशान है। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान सभी राज्यों के अपने हिस्से का पानी मिलना चाहिए और यह जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में सरकार बनने से पहले कहा था कि हमारी सरकार बना दो, जो भारत का पानी बह कर पाकिस्तान जा रहा है मैं उसको रोकूंगा और सभी राज्यों को पानी दूंगा। लेकिन आज तक एक बूंद भी पानी की नहीं रोकी।

उन्होंने कहा कि अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीजेपी सरकार ने कहा कि जाने सिंधु जल समझौते को खत्म कर दिया और पाकिस्तान का पानी रोक दिया। यदि सरकार ने सिंधु जल समझौते को तोड़ दिया और पाकिस्तान का पानी रोक दिया तो वो पानी गया कहां? उस पानी को राजस्थान को दे, हरियाणा को दे और पंजाब को भी दे। उन्होंने कहा कि देश की जनता इन सब बातों को समझती है। इसलिए मेरा प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन है कि सभी राज्यों को उनके हिस्से का पानी दे।


Tags: Aam Aadmi Party opened district office in Kaithal, State President Dr. Sushil Gupta inaugurated it Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!