हरियाणा-पंजाब में पानी का झगड़ा जारी! भाखड़ा डैम पर पंजाब पुलिस तैनात, केंद्र ने बदला BBMB डायरेक्टर

May 1, 2025 377 0 0


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा-पंजाब के बीच एक बार फिर शुरू हुए जल विवाद ने सियासी घमासान तेज कर दिया है। इस बीच केंद्र ने BBMB में नई नियुक्ति कर दी है। आकाशदीप सिंह की जगह संजीव कुमार को नियुक्त किया गया है। बता दें कि संजीव कुमार को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड यानी BBMB में डायरेक्टर/NHP नियुक्त किया गया गया है। इसके अलावा, संजीव कुमार को डायरेक्टर वॉटर रेगुलेशन BBMB नंगल का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया। आकाशदीप सिंह डायरेक्टर डेम सेफ्टी BBMB नंगल लगाया गया। वहीं, भाखड़ा नंगल डैम पर पंजाब पुलिस बड़ी तादाद में तैनात है। डीआईजी की अगुवाई में पुलिस की तैनाती की गई है। DIG भी सुरक्षा प्रबंधन का जायजा लेने मौके पर पहुंचे हैं।

मनोहर लाल ने दिए BBMB बदलने के निर्देश: जानकारी के लिए बता दें कि बीबीएमबी केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन आता है। इसके मंत्री हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल हैं, पंजाब द्वारा पानी रोकने पर हरियाणा ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई, तो मनोहर लाल ने बुधवार को बीबीएमबी के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब कर ली। बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान निकालने के निर्देश दिए।

हरियाणा को मिलेगा पूरा पानी : BBMB

हरियाणा-पंजाब जल विवाद के मुद्दे पर बुधवार शाम को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोड की इमरजेंसी बैठक हुई थी। जिसमें फैसला लिया गया कि हरियाणा के लिए साढ़े 8 हजार क्यूसेक पानी दिया जाएगा। अधिकारियों को इस बारे में आदेश भी दिए गए। यह मीटिंग केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल के आदेश पर हुई। हालांकि पंजाब सरकार के प्रतिनिधि ने इसका विरोध किया, जबकि हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि फैसले के पक्ष में रहे।

पंजाब CM का पानी देने से इनकार: वहीं, पंजाब सीएम भगवंत मान ने साफतौर पर कह दिया है कि हम पानी नहीं देंगे। गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते से हरियाणा और पंजाब के बीच अतिरिक्त पानी छोड़ने को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच कल भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक हुई। यह फैसला लिया गया कि हरियाणा को 4500 क्यूसेक पानी अतिरिक्त तौर पर दिया जाएगा। हालांकि पंजाब सरकार ने इसका कड़ा विरोध किया है।

हरियाणा ले चुका अपने कोटे का पानी : मान

सीएम भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा अपने कोटे का पानी पहले ही ले चुका है और अब उसे पंजाब के कोटे से पानी नहीं दिया जा सकता। लेकिन बोर्ड की बैठक में हरियाणा, राजस्थान और केंद्र सरकार के एक तरफ हो जाने के चलते पंजाब अकेला पड़ गया और फैसला उसके विरोध में हो गया।

हरियाणा सीएम ने पानी छोड़ने की अपील की: वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाखड़ा नहर से हरियाणा को दी जाने वाली पानी की आपूर्ति में पंजाब सरकार की ओर से अचानक की गई कटौती दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे प्रदेश के जिलों में पानी का संकट खड़ा हो गया है। सीएम नायब सैनी ने पंजाब के सीएम भगंवत मान को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील करते हुए कहा कि मानवता के नाते वह पानी न रोकें।

पहले किया वादा, फिर तोड़ दिया : सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि भगवंत मान पानी को अपना बता रहे हैं, जबकि यह पानी प्रकृतिक है। जब भी पंजाब सीएम से बातचीत हुई तो उन्होंने जल्द पानी देने का आश्वासन दिया। लेकिन बाद में वीडियो जारी कर पानी देने से इनकार कर दिया, हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा सीएम को पत्र लिखकर पानी देने का आश्वासन देने की बात को नकारा है। भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा का दावा झूठ का पुलिंदा है और सैनी संवैधानिक पद पर बैठकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।


Tags: Centre changes BBMB director, Water dispute continues between Haryana and Punjab! Punjab police deployed at Bhakra Dam Categories: chandigarh, punjab, किसान, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!