कैथल (रमन सैनी) जिला पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसते हुए अलग अलग 2 मामलों में 2 नशा तस्करों को काबू करके 30.220 किलोग्राम चुरा पोस्त तथा 5.33 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
सीआईए-1 पुलिस के एएसआई कमलजीत की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान सीवन क्षेत्र मौजूद थी। जहां पुलिस पार्टी को एक गुप्त सूचना मिली की गांव सीरटा निवासी मोनु कुमार आस पास के क्षेत्र में नशीला पदार्थ बेचने का काम करता हैं जो आज भी बाइक पर सवार होकर इसी रास्ते से चीका जाने वाला हैं। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी करके वाहनों की निगरानी शुरु की गई। कुछ समय बाद चीका की तरफ से एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया, जिसको बाइक रोकने का इशारा कर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध को बाइक सहित काबू कर लिया गया। जिसकी पहचान गांव सिरटा निवासी मोनू के रूप में हुई।
पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल व नायब तहसीलदार गुहला बंसीलाल बांगड़ के समक्ष नियमानुसार ली गई। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कट्टे से 30.220 किलोग्राम चुरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई शमशेर सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दुसरे मामले में एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई सिंह राज की अगुवाई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान बस अड्डा सापन खेड़ी पर मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि गांव मुंदड़ी निवासी सलिंद्र सिंह सापन खेड़ी वाले रास्ते से होते हुए कैथल शहर की तरफ जाएगा, जिसको नाकाबंदी करके काबु किया जा सकता हैं। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए सापन खेड़ी करनाल रोड़ पर नाकाबंदी करके कुछ समय बाद बाइक पर आए संदिग्ध गांव मुंदडी निवासी सलिंद्र को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कैथल जोगिंद्र धनखड़ के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से 5.33 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply