बंदूक की नोक पर छीने 10 हजार रूपए… 3 आरोपी काबू

April 21, 2025 837 0 0


कैथल (रमन सैनी) पिस्तौल के बल पर नकदी छीनने के मामले में एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना तितरम पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को काबू कर लिया गया। कनोसी जिला गढपुरा बिहार हाल ठेकेदार कवेरी फुडस बाता निवासी राममूर्ति की शिकायत अनुसार 17 अप्रैल को करीब दोपहर 12 बजे वह स्कूटी पर लेबर के लिए कवेरी फुडस से खाना लेकर कैथल अनाज मंडी की तरफ जा रहा था। तो सिरोही फार्म के पास नहर पटडी चंदाना पर 3 लड़के बैठे शराब पी रहे थे, जिन्होने मेरी स्कूटी रुकवाकर पिस्तौल दिखा 10 हजार की नकदी छीनकर बाइक पर फरार हो गए। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज कर लिया गया। एसपी राजेश कालिया द्वारा थाना तितरम पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को काबू करने के आदेश दिए गए थे। आदेशों पर खरा उतरते हुए मामले की जांच दौरान थाना तितरम प्रभारी एसआई कृष्ण की अगुवाई में एएसआई रोहताश की टीम द्वारा आरोपी गांव बाता निवासी दीपांशु, कमलदीप व विशाल को काबू कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक, 315 बोर देसी पिस्तोल तथा 4400 रुपये नगदी बरामद कर ली गई। सोमवार को सभी आरोपी अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।


Tags: 10 thousand rupees snatched at gunpoint... 3 accused arrested Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
14:41