हरियाणा में स्कूल बैग नीति लागू, बच्चों के गले में लटकी मिली पानी की बोतल तो स्कूल पर होगी सख्त कार्रवाई!

April 21, 2025 795 0 1


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल बैग नीति 2020 को लागू कर दिया गया है। इस नीति के तहत स्कूलों की मनमानी पर रोक लगेगी और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने सख्त नियम बनाए हैं, जिनका पालन न करने पर स्कूल सीधे जिम्मेदार होंगे। अगर स्कूल बैग का वजन तय सीमा से अधिक पाया गया या विद्यार्थी के गले में पानी की बोतल लटकी मिली, तो स्कूल के खिलाफ कार्रवाई होगी।

स्कूल बैग का वजन: कक्षा के अनुसार तय सीमा

शिक्षा विभाग ने 5 अप्रैल को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) और जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO) को पत्र जारी कर नीति के पालन के आदेश दिए। इसके तहत कक्षा 1 से 10 तक के लिए स्कूल बैग का वजन निम्नलिखित है:

  • कक्षा 1 से 2: अधिकतम 1.5 किलोग्राम
  • कक्षा 3 से 5: 2 से 3 किलोग्राम
  • कक्षा 6 से 7: अधिकतम 4 किलोग्राम
  • कक्षा 8 से 9: अधिकतम 4.5 किलोग्राम
  • कक्षा 10: अधिकतम 5 किलोग्राम

यूनिफॉर्म पर भी सख्ती

नीति में यूनिफॉर्म को लेकर भी सख्त नियम बनाए गए हैं। अगर कोई स्कूल किसी खास दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बनाता है, तो यह नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसी स्थिति में स्कूल के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिला शिक्षा अधिकारियों को इस पर नजर रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।

विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान

अक्सर देखा जाता है कि स्कूल बैग का वजन जरूरत से ज्यादा होने के कारण विद्यार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में गले में लटकी पानी की बोतल और भारी बैग के कारण बच्चों को शारीरिक परेशानियां, जैसे सिरदर्द, आंखों की रोशनी कम होना और पीठ दर्द, होने की शिकायतें सामने आती हैं। इसका कारण स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी और प्राइवेट किताबों का अनावश्यक बोझ है।

नई नीति का प्रभाव: स्कूल बैग नीति 2020 के लागू होने से बच्चों का बोझ कम होगा और स्कूलों को बुनियादी सुविधाएं जैसे पीने का पानी उपलब्ध कराना होगा।

शिक्षा विभाग की सख्ती

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। पांच साल बाद लागू हुई इस नीति को प्रभावी बनाने के लिए पूरे प्रदेश में निगरानी की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। यह नीति न केवल विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगी, बल्कि स्कूलों को भी अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए प्रेरित करेगी। अभिभावकों और विद्यार्थियों ने इस नीति का स्वागत किया है।


Tags: if water bottles are found hanging around the necks of children then strict action will be taken against the school!, School bag policy implemented in Haryana Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!