भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पुलिस ने हिरासत में लिया! चंडीगढ़ में ED के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे

April 17, 2025 443 0 1


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस के कई विधायकों को पुलिस गाड़ी में भरकर ले गई। बता दें कि ये सभी कांग्रेस नेता गुरुवार को चंडीगढ़ में ईडी दफ्तर के बाहर पहुंचे थे, जिसमें ये सभी मिलकर नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की ओर से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध कर रहे थे।

कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा: आफताब

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि उनके लिए लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना सबसे ज्यादा जरूरी है। भारत की आजादी के समय से ही कांग्रेस ऐसा करती आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं का बलिदान का इतिहास रहा है। विधायक का कहना है कि आज के समय में सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों के माध्यम से कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने और परेशान करने के लिए उनके खिलाफ झूठे और निराधार मामले दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है।

पुलिस ने भूपेंद्र हुड्डा को हिरासत में लिया

ईडी दफ्तर के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने कांग्रेसियों का रास्ता रोक लिया। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने विरोध दर्ज कर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को थाने ले गई। यहां भी प्रदर्शनकारी थाने तक पहुंच गए और प्रदर्शन जारी रहा। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही इन सभी नेताओं को रिहा कर दिया गया है।


Tags: Bhupendra Singh Hooda was arrested by the police! He was protesting against ED in Chandigarh Categories: chandigarh, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!