लंबे रूट के बहाने कुरुक्षेत्र ले गया
कैथल, 5 अप्रैल (रमन सैनी) : कैथल में एक कार ड्राइविंग सिखाने के बहाने युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। युवती ने छेड़खानी की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने हरियाणा कार ड्राइविंग स्कूल कैथल के कर्मचारी कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ड्राइविंग सिखने के लिए जाने वाली एक युवती ने स्कूल के मालिक पर छेड़खानी करने के साथ-साथ किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। युवती ने कुछ दिन पहले ही आरोपी के पास कार सीखने के लिए दाखिला लिया था और तब से वह लगातार कार ड्राइविंग सीखने के लिए जा रही थी।
छेड़खानी के बारे में जब युवती ने परिजनों को बताया तो परिवार वाले लड़की को लेकर महिला पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। जिले के एक गांव की 22 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसने कैथल में हरियाणा कार ड्राइविंग स्कूल में कार सीखने के लिए एडमिशन लिया था। कुछ दिन आरोपी उसे कैथल में ही कार सीखता रहा, लेकिन 24 मार्च को दोपहर के समय आरोपी उसे लंबे रूट पर कार सिखाने के बहाने से कुरुक्षेत्र ले गया। वहां पर आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। बाद में उसे कैथल छोड़कर अपनी गाड़ी सहित फरार हो गया।
महिला थाना एस.एच.ओ. वीना ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी कुलदीप चहल निवासी कैथल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply