जाट कॉलेज कैथल में जब नियुक्त प्राचार्य डॉ. नीम सिंह चहल

September 19, 2022 87 0 0


19/09/2022
आज जाट हाई स्कूल सोसायटी के संयोजक श्री सतबीर मालक ब सदस्य पूर्व प्रधान जाट शिक्षा समिति श्री बलवान कोटडा, एडवोकेट-श्री जय नौच व ब्यूरो प्रमुख हरिभूमि श्री सूरज सहारण ने डॉ. प्रमीम सिंह प्रकाश जागलान श्री अवतार सिंह – चीका, श्री राजेन्द्र टुल पाई, श्री बलराज चहल को सौंपा कार्य प्रभार । जाट हाई स्कूल सोसायटी के संयोजक श्री सतबीर मलिक ने बताया कि डॉ. भीम सिंह चहल जी उच्चकोटी अनुष्भव रहा 1 के विद्वान है। इनका शिक्षा के क्षेत्र में दशवर्ष का कार्य है। डॉ. प्रभीम सिंह चहल राजकीय महाविद्यालय बहल से प्राचार्य पद से सेवानिष्चित हुए हैं। डॉ. कीम सिंह चहल मेहनती, ईमानदार, कर्मठ, सत्यवादी, समाज सेवी, व्यक्तित्व के धनी है। डॉ. नीम सिंह चहल ने जाट हाई स्कूल सोसायटी के संयोजक एवं सभी सदस्यों के यह आश्वासन दिया कि जिस उद्देश्य से प्रबंधन समिति ने मुझे जो कार्य प्रभार दिया है। मैं उस उदेश्य को सफलता दिलाने. का प्रयास करुंगा। इस अवसर पर जाए शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार ढिल्लो, प्रो० राजपाल, डॉ. सुदेश, प्रो. निधि, प्रो० राजेश चहल, डॉ संदीप धालीवाल, डॉ. राजेश बनवाला, डॉ. कर्मबीर चहल, प्रो सुखबीर सिंह, आदि मौजूद रहे।

Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!