रमन सैनी, रिपोर्ट
कैथल जिला परिषद घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने ऑटो एग्रोवेट इंडिया के मालिक सुमित मिगलानी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कई माह से फरार चल रहा था। टीम ने आरोपी के घर से 2.60 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी सुमीत मिगलानी को मंगलवार कैथल की ए.सी.जे.एम. कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कार्यवाही होगी। यह घोटाला कैथल के पूर्व विधायक लीलाराम द्वारा जुलाई 2021 में की गई शिकायत के बाद सामने आया था।
बता दें कि 2020-21 में हरियाणा पंचायत विभाग से जिला परिषद कैथल को विभिन्न गांव व कस्बों में सफाई करवाने के लिए 31.64 करोड़ रुपए की राशि मिली थी, जिसमें से 15.82 करोड़ रुपए स्वच्छता कार्यों के लिए आवंटित थे। लेकिन, अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों ने मिलीभगत कर बिना काम किए ही 35-40% कमीशन लेकर भुगतान कर दिया, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।
इस घोटाले की जांच के बाद, 27 मई 2024 को विजिलैंस टीम ने मामला दर्ज किया गया था।
पहले हो चुकी हैं कई गिरफ्तारियां
इस मामले में पहले ही 10 से अधिक अधिकारियों और ठेकेदारों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में
नवीन कुमार (तत्कालीन एस.डी.ओ.)
जसबीर सिंह (तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता)
साहिल कश्यप (कनिष्ठ अभियंता)
जयबीर सिंह (कनिष्ठ अभियंता)
कुलवंत सिंह (तत्कालीन लेखा लिपिक, जिला परिषद कैथल)
अनिल गर्ग, राजेश गर्ग, दिलबाग सिंह, अभय संधू, रोहताश सिंह, शेखर काला और कमलजीत ढांडा (ठेकेदार)
अब तक 14.65 लाख रुपए की बरामदगी इस घोटाले में अब तक कुल 14.65 लाख रुपए की गबन की गई सरकारी राशि बरामद की जा चुकी है। ए.सी.बी. ने 30 मई 2024 और 1 अगस्त 2024 को अलग-अलग छापेमारी में कई आरोपियों से यह रकम बरामद की थी।
जेल और जमानत की स्थिति
बता दें कि 4 आरोपी शेखर काला, कमलजीत, जयबीर सिंह और साहिल कश्यप अभी भी न्यायिक हिरासत में कैथल जेल में बंद हैं। जबिक अन्य आरोपियों को कोर्ट से नियमित जमानत मिल चुकी है।बॉक्स
विजिलैंस इंस्पेक्टर महेंद्र ने बताया कि हमने सफाई घोटाले में एक ओर आरोपी सुमित मिगलानी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2 लाख 60 हजार रुपए की रिकवरी भी गई है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
Leave a Reply