दारू महंगी करो और महिलाओं के 2100 रुपए जारी करो CM साहब : जयहिन्द

March 8, 2025 486 0 0


कैथल (रमन सैनी) रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में सफाई कर्मचारी पद पर कार्यरत महिलाओं को पिछले दो सालों से तनख्वाह नहीं मिली थी, तो आज महिला दिवस के अवसर पर उन्हें उनके रुके हुए 2.50–2.50 लाख रुपए मिले है। नवीन जयहिन्द ने इसके लिए रोहतक के डीसी धीरेंद्र खड्गडा साहब का धन्यवाद किया और सभी को महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।

साथ ही जयहिन्द ने मुख्यमंत्री नायब सैनी जी को याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री जी ने हरियाणा की सभी महिलाओं को 2100 रुपए देने की घोषणा की थी, तो जल्द से जल्द अपने वादे अनुसार सीएम साहब हरियाणा की महिलाओं के लिए 2100 रुपए जारी करे। अगर सरकार के पास महिलाओं को देने के लिए पैसे नहीं है तो सरकार प्रदेश में दारू की कीमतों में बढ़ोतरी कर दे, ताकि महिलाओं को सम्मान राशि देने के लिए पैसों का इंतजाम हो सके।

आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले ये महिलाएं अपनी दो सालों से रुकी हुई तख्वाह की समस्या लेकर नवीन जयहिन्द के पास तम्बू में पहुंची थी, नवीन जयहिन्द ने इन महिलाओं की आवाज उठाई और इन्हें लेकर रोहतक डीसी साहब के पास गए थे। जहां डीसी साहब ने इनकी समस्या सुनी और जल्द से जल्द इनकी समस्या का समाधान करने के आदेश जारी किए थे। आज जब इन महिलाओं को इनके रुके हुए लाखों रुपए इन्हें मिले है, इसके लिए जयहिन्द ने डीसी साहब का बहुत आभार जताया।


Tags: Make liquor expensive and release Rs 2100 for women CM sahab: Jai Hind Categories: rohtak, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!