चीका में 2 बच्चों के साथ हैवानियत!

March 8, 2025 3394 0 3


 

कैथल, 7 मार्च (रमन सैनी)। चीका थाने के अंतर्गत आने वाले गांव कसौली में एक शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति ने 2 मासूम बच्चों (4 वर्ष व 6 वर्ष) के साथ कुछ ऐसा काम कर दिया कि यहां लिखने के काबिल भी नहीं है।
चीका SHO सुरेश सैनी ने बताया कि बच्चे के पिता की ​शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुजुर्ग की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी पर अपना गुप्त अंग मुंह में देने, उसकी मालिश करवाने, गलत हरकत करने व उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। दोनों बच्चे आरोपी के पास खेल रहे थे।

यह घटना गत 5 मार्च दोपहर की बताई जा रही है। इस घटना को लेकर परिजनों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है और आरोपी के​ खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई है।


Tags: Brutality with 2 children in Cheeka! Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, खेल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!