कैथल, 7 मार्च (रमन सैनी)। चीका थाने के अंतर्गत आने वाले गांव कसौली में एक शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति ने 2 मासूम बच्चों (4 वर्ष व 6 वर्ष) के साथ कुछ ऐसा काम कर दिया कि यहां लिखने के काबिल भी नहीं है।
चीका SHO सुरेश सैनी ने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुजुर्ग की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी पर अपना गुप्त अंग मुंह में देने, उसकी मालिश करवाने, गलत हरकत करने व उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। दोनों बच्चे आरोपी के पास खेल रहे थे।
यह घटना गत 5 मार्च दोपहर की बताई जा रही है। इस घटना को लेकर परिजनों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई है।
Leave a Reply