कैथल (रमन सैनी) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किसान भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज भाजपा ने साढ़े 10 साल के शासन में हरियाणा के अरमानों को लूटने व ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 14 जिलों से खुलेआम अवैध खनन जारी है। प्रदेश में खनन माफियाओं के साथ सिस्टम कदमताल कर रहा है और सत्ता के गलियारे में बैठे हुक्मरान उन माफियाओं के अंगुलियों में बंधकर संरक्षण दे रहे हैं। खुले आसमान में, दिन के उजाले में भाजपा राज में खुल्लम खुल्ला लूट जारी है और प्रदेश का इको सिस्टम तहस नहस हो रहा है। खनन माफिया पहाड़ों को छलनी कर रहे है और नदियों को चीर रहे हैं। भाजपा सरकार माफियाओं के सामने बेबस है।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अवैध खनन की खबरों वाले ये अख़बार भी तो पढ़ते होंगे जिसमें हरियाणा में अवैध खनन ही भाजपा का चाल चलन बन गया है।
सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में किसानों पर लगातार पड़ रही मौसम की मार, ऊपर से मुश्किल और बढ़ा रही भाजपा की सरकार। हरियाणा सरकार के कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 12 जिलों के 615 गांवों में 8.08 लाख एकड़ की फसल, बेमौसम बारिश और ओले गिरने से चौपट हो गई है। गेहूं, सरसों, चना, जौ और सूरजमुखी सहित कई फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है। मगर इस आफत में किसानों को तुरंत राहत देने की बजाय, किसानों को फ़िर वही पोर्टल और वेरिफिकेशन के जाल में उलझाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में नुकसान झेलने वाले हरियाणा के 52,099 किसानों को ही, 2.03 लाख एकड़ फसल खराबे का मुआवजा अब तक नहीं मिला है, तो अब इस फरवरी-मार्च में बारिश और ओलावृष्टि से ख़राब हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसानों को न जाने कब तक इंतज़ार करना होगा !
सुरजेवाला ने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा कि हमारी मांग है कि पोर्टल रजिस्ट्रेशन और कागजी वेरीफिकेशन के जंजाल में उलझाने की बजाय, भाजपा सरकार ₹10,000 प्रति एकड़ के हिसाब से तत्काल मुआवजे का इंतज़ाम करे।
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है। भाजपा के साल 2014 से 2024 तक के शासन में 47 पेपर लीक हुए और अब 6 महीने की भाजपा सरकार में 10वीं से एमबीबीएस तक के 5 पेपर लीक हो चुके हैं। भाजपा सरकार में “पेपर लीक की ही है सीख” और भाजपाई कहते हैं कि “नकल ही है अक्ल”। उन्होंने कहा कि नायब सैनी सरकार ने पढ़ाई को रौंद डाला है और शिक्षा का बेड़ा गर्क कर डाला है। हरियाणा के साथियों,सोचिए, समझिए और सवाल पूछिए कि क्या इसीलिए भाजपा को चुना था कि वो हरियाणा के युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल सकें?
रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर नगरपालिकाओं, नगर परिषद व पंचायतों में बीसीए व बीसी बी के आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया। भाजपा सरकार बीसी ए व बीसी बी को सिर्फ वोट के लिए तो इस्तेमाल कर रही है लेकिन उन्हें आरक्षण देने को लेकर सिर्फ आधा ही गिन रही है। भाजपा सरकार बीसीए वर्ग व बीसीबी वर्ग को सिर्फ वोट के लिए तो इस्तेमाल करती है लेकिन उनका आरक्षण छीनकर उन पर आए दिन प्रहार कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका व पंचायत समिति में भी BC-B व BC-A की जनसंख्या को कुल जनसंख्या के अनुपात में आधा गिना जा रहा है। भाजपा द्वारा यह पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय है।
Leave a Reply