किन्नरों ने मिलकर एक किन्नर के साथ कर दिया ऐसा काम, मामला पहुंचा थाने में

September 18, 2022 1306 0 -1


Kaithal (Haryana) : करीब 20 दिन पहले एक किन्नर का उसके घर से अपहरण कर उसके साथ एक दर्जन किन्नरों ने मिलकर अप्राकृतिक संबंध बनाए और उसके जेवर व नकदी भी छिन ली। पुलिस के पास जैसे ही मामले की शिकायत पहुंची तो पुलिस ने सभी किन्नरों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सिटी थाना के सब इंस्पैक्टर जयपाल ङ्क्षसह ने बताया कि अर्जुन नगर कैथल के रहने वाले एक 32 साल के किन्नर ने पुलिस को शिकायत दी है कि गत 26 अगस्त 2022 को दोपहर करीब 2 बजे उसके किराये के मकान से आरोपी किन्नर रीना बाजीगर उर्फ गोङ्क्षबदो, टीना महन्त, छोटू नाथ, विक्की टीना, शिल्पा, सोनिया व 5-7 अन्य किन्नरों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया। उसके साथ अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाए गए। आरोप है कि लिंग मुंह में दे दिया! इस दौरान उसकी ज्वैलरी व नकदी भी छिन ली। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी है। सब इंस्पैक्टर जयपाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर आरोपी किन्नरों पर धारा 323, 365, 377, 379, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!