कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार! चार्जर की तार से गला घोंट कर की हत्या…

March 3, 2025 600 0 0


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा के रोहतक में हुई कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रोहतक कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने 7 दिन का रिमांड मांगा। लेकिन कोर्ट ने आरोपी को 3 दिन का रिमांड मंजूर किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी के पास से मोबाइल फोन और ज्वैलरी बरामद करेगी।

Rohtak: Congress worker Himani Narwal, who participated in Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra, found dead

1 मार्च को सांपला में सूटकेस में मिला था युवती का शव

इस मामले पर रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केके राव ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि 1 मार्च को रोहतक पुलिस टीम को दिल्ली रोड नजदीक बस स्टैंड सांपला पर झाड़ियों में पड़े काले रंग की सूटकेस में संदिग्ध अवस्था में एक युवती का शव बरामद हुआ। प्रारंभिक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या करने और सबूत को छिपाने या मिटाने का मामला पाए जाने पर अभियोग संख्या 86/2025 धाराधीन 103(1), 238 बीएनएस थाना सांपला दर्ज किया गया।

Haryana Congress worker Himani Narwal's mother's big claim: 'People were jealous as she was seen with Rahul Gandhi' | Latest News India - Hindustan Times

उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक रोहतक नरेन्द्र बिजारणिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी में उप पुलिस अधीक्षक सांपला रजनीश, प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बिजेन्द्र, प्रभारी पुलिस चौकी शहर सांपला पीएसआई नरेन्द्र को शामिल किया गया। युवती की शिनाख्त के प्रयास किए गए। 12 घंटे में मृतका युवती की पहचान हिमानी निवासी विजय नगर रोहतक के रूप में हुई। 2 मार्च को युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

36 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम रोहतक ने 36 घंटे में दिल्ली के मुंडका से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सचिन उर्फ ढिल्लू पुत्र देवेन्द्र निवासी गांव खेरपुर जिला झज्जर (उम्र 30 वर्ष) के रुप में हुई है। जांच में सामने आया कि आरोपी शादीशुदा है और आरोपी के दो बच्च्चे है। आरोपी की गांव कानौन्दा जिला झज्जर मे मोचाइल रिपेयरिंग की दुकान है।

हरियाणाः बाजू में चूड़ा और हाथों में मेहंदी, सूटकेश में मिली 22 साल की युवती का लाश, मच गई सनसनी - News18 हिंदी

उन्होंने कहा कि पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ है। उसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने युवती का चार्जर की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आऱोपी उसके जेवर और लैपटॉप लेकर फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात का खुलासा

जांच में सामने आया कि हिमानी रोहतक के विजय नगर स्थित अपने घर पर अकेली रहती थी। हिमानी का परिवार दिल्ली में रहता है। आरोपी सचिन की युवती के साथ फेसबुक पर करीब एक साल पहले दोस्ती हुई थी। सचिन हिमानी के घर पर आता रहता था। दोनों की मोबाइल और सोशल मीडिया माध्यमों से बातचीत होती रहती थी।


Tags: Accused arrested in Congress leader Himani Narwal murder case! She was strangulated to death with a charger wire... Categories: rohtak, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!