कैथल (रमन सैनी) गांव कसान की रहने वाली महिला सुशीला देवी पत्नी कुलदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि अज्ञात चोर उसके घर से करीब 3 लाख 50 हजार रुपए की नकदी व 10 तोले सोने के जेवरात चोरी करके ले गए। सुशीला देवी ने बताया कि उसके पति कुलदीप सिंह सरकारी नौकरी पर है। 26 फरवरी को उसका पति अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था। तभी प्लाट के सामने गंदगी को लेकर उनकी महाबीर व उसके परिवार के सदस्यों के साथ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद आरोपी महाबीर के परिवार के सदस्य लाठी-डंडे लेकर उसके घर के बाहर आ गए। उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। पति पर फोन किया तो वह ड्यूटी छोड़कर नहीं आया।
इस पर महिला ने बताया कि उसने झगड़े व जान को खतरा होने की बात अपने मायके में बताई तो वहां से उसकी मां व अन्य सदस्य उसे लेने के लिए पहुंचे। सुशीला ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उनके साथ मारपीट की। जिन्हें बाद में अस्पताल में भी दाखिल करवाया गया। सुशीला देवी ने बताया कि आरोपियों से जान के खतरे को देखते हुए वह बच्चों सहित घर को खुला छोड़कर चली गई थी। इसके बाद 28 फरवरी को वह घर से कपड़े लेने आई तो देखा उसकी अलमारी से करीब 3 लाख 50 हजार रुपए की नकदी व 10 तोले सोने के जेवरात चोरी मिले।
चोरी की सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस टीम पहुंची। इसके बाद फिंगर प्रिंट टीम को बुलाया गया। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply