हरियाणा में युवती की बेरहमी से हत्या! सूटकेस में मिला शव, हाथों में लगी थी मेहंदी…

March 1, 2025 2945 0 -1


कैथल (रमन सैनी) रोहतक जिले के सांपला ब्लॉक में बस स्टैंड के आसपास पुलिस को एक सूटकेस से युवती का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव की शिनाख्त न होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सूटकेस में बंद था युवती का शव

जानकारी अनुसार सांपला बस स्टैंड के पास एक नीले रंग का बड़ा सा सूटकेस रखा हुआ था। इसकी सूचना किसी ने सांपला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो सूटकेस में एक युवती का शव बंद था। जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और जब सूटकेस को खोलकर देखा तो लगभग 20 से 22 साल की युवती का शव सूटकेस में मिला। जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों पर मेहंदी भी लगी हुई थी।


वहीं सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर जांच की है। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल लड़की की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है।


Tags: A young woman was brutally murdered! Her body was found in a suitcase, she had mehndi on her hands... Categories: rohtak, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!