पी.एच.डी. कर रही युवती के खाते से निकाले 75 हजार रुपए

September 17, 2022 388 0 0


कैथल। मोबाइल फोन पर लिंक मंगवाकर अज्ञात आरोपी ने दो खातों से 86 हजार 500 रुपये धोखाधड़ी पूर्वक निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर साइबर थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। मायापुरी कॉलोनी निवासी रितू ने बताया कि वह पीएचडी कर रही है। तीन सितंबर की शाम को साढ़े पांच बजे उसके पास एक फोन आया। आरोपी ने कहा कि वह आपके पिता का दोस्त कर्मबीर बोल रहा है। उनके खाते में पैसे डलवाने हैं। उसने फोन पे नहीं चला रखा है। आपका मोबाइल नंबर दिया है वह आपके खाते में डाल देगा। आरोपी ने उससे एसबीआई का खाता पूछ कर लिख लिया। आरोपी ने कहा कि उसके फोन नंबर पर एक लिंक आएगा। उसको भेज देना। उसने विश्वास में खाते का लिंक भेज दिया। पहले आरोपी ने उसके खाते में एक रुपया भेजा। इसके बाद आरोपी ने 20 हजार, 10 हजार व पांच हजार रुपये तीन बाहर में निकाल लिए। इसके बाद आरोपी ने कहा कि और 80 हजार रुपये भेजने है। घर का कोई और नंबर दे दो। उसने देवरानी रेखा का खाता नंबर भेज दिया। आरोपी ने फिर उसका भी लिंक मांग लिया। शिकायतकर्ता ने देवरानी का भी लिंक भेज दिया। उसकी देवरानी के खाते से आरोपी ने पहली बार दस हजार, दूसरी बार एक हजार व तीसरी बार एक हजार रुपये निकाल लिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि धोखाधड़ी से अज्ञात आरोपी ने उसके खाते से 75 हजार व देवरानी के खाते से 11 हजार 500 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!