कैथल (रमन सैनी) एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी के कॉलेजियम नंबर 23, 52 तथा 71 के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। कॉलेजियम नंबर 71 में तीन, 23 में दो नामांकन आए। जिन्हें शनिवार को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए। आगामी दो मार्च को इन दोनों कॉलेजियम को लेकर मतदान होगा। वहीं कॉलेजियम नंबर 52 में केवल सतीश कुमार ने नामांकन किया था, जिससे उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया।
उन्होंने बताया कि कुल 75 में से 72 कॉलेजियम चुने जा चुके है, लेकिन कॉलेजियम नंबर 23, 52 तथा 71 में कोई भी नामांकन सही नहीं पाए जाने के कारण खाली रह गए थे। जिसकी वजह से इन कॉलेजियम के चुनाव को लेकर दोबारा से शेड्यूल जारी किया गया था।
एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि मतदान के समय सोसाइटी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र व साथ में कोई भी सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोट कार्ड साथ लेकर जरूर आए।
Leave a Reply