कैथल (रमन सैनी) वर्ष 2022 दौरान डेरो पर लुटपाट करने वाले गिरोह के भुमिगत चल रहे आरोपी को सीआईए-1 पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। बाबा मस्त नाथ धुना खरखेड़ा गांव नौच के महंत बाबा बीरनाथ की शिकायत अनुसार 3 सितंबर 2022 की रात 4 युवक अपने मुँह पर रुमाल बांधे हुए डेरे में घुस आए व डेरे में मौजूद बाबाओं को पीटना शुरू कर दिया। सभी बाबाओं को बंधक बनाकर डेरे से लूटपाट करते हुए नकदी, उनके आभूषण, मोबाइल फोन, एलईडी स्क्रीन व अन्य सामान चुरा ले गए। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था।
उक्त मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई सतीश कुमार द्वारा करते हुए उक्त मामले में फरार चल रहे आरोपी जिला अंबाला के रिषीनगर निवासी सतीश उर्फ दीपा उर्फ दीपक को पंचकुला से काबू कर लिया गया। बता दें कि कैथल पुलिस द्वारा उक्त गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। परंतु उक्त गिरोह में शामिल उपरोक्त आरोपी सतीश पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए लगातार भूमिगत चल रहा था। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा 8 अप्रैल 2024 को पी.ओ. घोषित किया गया था। आरोपी का शुक्रवार को न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply