कैथल, 21 फरवरी (रमन सैनी) चुहड़माजरा रोड बीडीओ ऑफिस के पास से सेंटरिंग प्लेट चोरी करने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एचसी नरेंद्र कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांधी नगर कुरुक्षेत्र निवासी गुलाब उर्फ जसबीर व गुरप्रीत सिंह, गांव मछरोली जिला कुरुक्षेत्र निवासी हरजिंद्र तथा श्याम कॉलोनी कुरुक्षेत्र निवासी साहिब सिंह को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया।
गांव खेड़ी नगर जिला कुरुक्षेत्र निवासी ज्ञानचंद की शिकायत अनुसार वह गांव चुहड़माजरा रोड बीडीओ ऑफिस के पास 2-3 महीने से बिल्डिंग निर्माण का कार्य कर रहा हैं। जो 5 दिसंबर 2024 को उसने पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वहां से 30 सेंटरिंग प्लेट चुरा ली गई थी। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया। सभी आरोपी किसी अन्य मामले में जिला कैथल जेल में बंद थे। जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। जिनको प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कागजी कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply