कैथल में तहसीलदार पर रिश्वत का केस! पढ़े क्या है मामला

February 20, 2025 2168 0 1


कैथल (रमन सैनी) कैथल जिले के गुहला तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रजिस्ट्री क्लर्क प्रदीप के साथ तहसीलदार मनजीत मलिक को आरोपी बनाया है, दोनों पर रजिस्ट्री दर्ज करवाने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी तहसीलदार का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। जबकि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

ऐसे लेते थे रिश्वत

तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री कराने वालों से रिश्वत वसूलने के लिए एक गुप्त कोड तैयार किया गया था। इसके तहत यदि किसी व्यक्ति से रिश्वत ली जाती थी, तो उसकी रजिस्ट्री पर 10 रुपए का टिकट लगाने बारे कहा जाता था। जिसका मतलब काम करवाने के 10 हजार रुपए रिश्वत देनी पड़ती थी, जो लोग रिश्वत देने से इनकार कर देते थे, उनकी रजिस्ट्री अटकाई जाती थी।

नगर पालिका चुनाव में लगाए थे नोडल अधिकारी

गौरतलब है कि आरोपी तहसीलदार मनजीत मलिक सीवन नगर पालिका चुनाव में सहायक रिटर्निंग अधिकारी (ARO) और नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किए गए थे। जो अब अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे हैं, चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गुहला कैप्टन परमेश सिंह के अनुसार तहसीदार ऑफिशियल छुट्टी पर नहीं हैं।

यह था मामला

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अंबाला ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुहला तहसीलदार कार्यालय में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क प्रदीप कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत क्लर्क द्वारा रजिस्ट्री कराने के एवज में मांगी गई थी। जिसमें तहसीलदार मनजीत मलिक पर भी रिश्वत मांगने के आरोप लगाए गए थे। इस कार्रवाई का नेतृत्व एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी मुकेश जाखड़ ने किया। जिसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में क्लर्क को रिश्वत लेते ही धर दबोचा गया।

छुट्टी पर नहीं तहसीलदार : SDM

मामले को लेकर जब एसडीएम गुहला कैप्टन परमेश सिंह से सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि तहसीलदार ऑफिशियल छुट्टी पर नहीं हैं। रेड वाले दिन में कितने समय तक पर ड्यूटी पर रहे, इस बारे में वह ऑफिस में जाकर ही बता सकते हैं।


Tags: Bribery case against Tehsildar in Kaithal! Read what is the matter Categories: guhla cheeka, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!