कैथल, 18 फरवरी (रमन सैनी) गांव दयोरा निवासी 61 वर्षीय गुरमेल सिंह की शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि 13 फरवरी को शाम 8 बजे वह और उसका रिश्तेदार बाड़ा में बैठकर हुक्का पी रहे थे। तभी वहां गांव का सोनू भी आ गया था। उसके रिश्तेदार के जाने के बाद सोनू उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसने मना किया तो सोनू ने उसे फर्श पर पटक दिया, जिससे उसके मुंह पर चोट लगी। शोर सुनकर उसका लड़का जीवन वहां आया तो सोनू उसके साथ भी गाली गलौज करने लगा। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एस.आई. रमेश चंद्र को सौंप दी है।
Leave a Reply