नगरपालिका चुनाव: सीवन ब्लॉक समिति चेयरपर्सन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश, DC ने कहा- महिला जनप्रतिनिधि की जगह उनके प्रतिनिधि न संभालें आधिकारिक जिम्मेवारी

February 18, 2025 538 0 0


कैथल (रमन सैनी) कैथल डीसी प्रीति सीवन में होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर बूथों का दौरा करते समय ब्लॉक समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां ब्लॉक समिति सीवन की चेयरपर्सन की कुर्सी पर उनके पति बैठे हुए मिले। जिस पर डीसी ने चेयरपर्सन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए हैं। डीसी प्रीति ने कहा कि इस बात को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि महिला जनप्रतिनिधि के स्थान पर उनके प्रतिनिधि सीट पर बैठें और उनका काम करें। आमजन ने जिन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर चुना है, इसलिए महिला जनप्रतिनिधि स्वयं आगे आकर अपना कर्तव्य निभाएं। डीसी ने कहा कि सीवन ब्लॉक समिति की चेयरमैन बलविंद्र कौर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए हैं।

निकाय चुनाव के दृष्टिगत जिला में धारा 163 लागू

जिलाधीश प्रीति ने 2 मार्च को सीवन, पूंडरी व कलायत नगर पालिकाओं में चुनाव तथा 12 मार्च को मतगणना के दृष्टिगत जिला में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू की है। जिसके तहत विस्फोटक पदार्थ, तलवार, बरछा, भाला, लाठी तथा हथियार के तौर पर प्रयोग होने वाली अन्य नुकीली वस्तु लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, हालांकि कृपाण लेकर चलने पर प्रतिबंध नहीं होगा। यह आदेश चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों एवं पुलिस बल पर लागू नही होंगे। इन आदेशों की उल्लंघना का दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने किया सीवन स्थित सभी मतदान केन्द्रों का दौरा

 

निकाय चुनाव के मद्देनजर सामान्य पर्यवेक्षक तथा पुलिस पर्यवेक्षक किए नियुक्त

जिला निवार्चन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर कैथल जिला की तीन नगर पालिकाओं (कलायत, सीवन व पूंडरी) के लिए जनरल तथा पुलिस ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। आयुष विभाग में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) 2004 बैच की एचसीएस अधिकारी वंदना दिसोदिया को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 82957-68703 है। इसी प्रकार स्टेट क्राइम ब्रांच गुरुग्राम एसपी धारणा यादव को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जिनका मोबाइल नंबर 8295023375 है। दोनों पर्यवेक्षक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह, अंबाला रोड, कैथल में उपस्थित रहेंगे।

 

सभी मतदान केंद्रों पर हो मूलभूत सुविधाएं

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने सीवन नगर पालिका के सभी बूथों को निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार बिजली, पानी, रैंप, व्हील चेयर व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए विशेष रूप से व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए तथा रैंप भी पूरी तरह से सुविधा जनक होने चाहिए। इसके साथ ही डीसी प्रीति ने स्कूलों में साफ सफाई को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिसर में कहीं भी गंदगी नजर आती है तो उसकी सफाई भी समय रहते की जाए।

 

यहां पर बनाए गए हैं मतदान केंद्र

डीसी प्रीति ने बताया कि सीवन में कुल 16 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड के लिए एक बूथ बनाया गया है। बूथ नंबर एक से चार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में बनाया गया है। बूथ नंबर पांच व छह राजकीय प्राथमिक पाठशाला नजदीक गोगा माड़ी सीवन में, बूथ नंबर सात अंबेडकर भवन, बूथ नंबर आठ राजपूत धर्मशाला, बूथ नंबर नौ से 13 राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सीवन, बूथ नंबर 14 राजकीय स्वर्ग द्वार प्राथमिक स्कूल सीवन, बूथ नंबर 15 व 16 राजकीय प्राथमिक पाठशाला नजदीक शनिदेव मंदिर सीवन में स्थापित किए गए हैं।


Categories: kalayat, pundri, siwan, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!