3 नगर पालिका में प्रधान पद के लिए 16 उम्मीदवारों तथा पार्षद पद के लिए 141 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

February 17, 2025 352 0 0


कैथल, 17 फरवरी (रमन सैनी) : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन जिला में नगर पालिका कलायत, पूंडरी व सीवन में प्रधान पद के लिए 16 उम्मीदवारों व पार्षद के लिए 141 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा करवाए।

हेमलता सैनी पत्नी संदीप सैनी सीवन नगर पालिका से चेयरमैन पद के लिए नामांकन करने जाते हुए।

नगर पालिका कलायत में सोमवार को नगर पालिका में प्रधान पद के लिए 8 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए, जिनमें जसविंद्र राना, दीपक, अंकित राणा, रोबिन, प्रवीण कुमार, बलजीत सिंह, महीपाल व जसविंद्र कुमार शामिल हैं। पार्षद पद के लिए 29 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिनमें वार्ड एक से प्रियंका, वार्ड नंबर दो से रविंद्र तथा जसबीर सिंह, वार्ड नंबर तीन से ऊषा रानी, सोनिया व सुनीता देवी, वार्ड नंबर चार से निशा देवी, सुनीता, रीटा रानी, रीचा देवी, वार्ड नंबर पांच टीना कुमारी तथा निशा रानी, वार्ड नंबर छह से प्रदीप कुमार, वार्ड नंबर सात से अरूण, वार्ड नंबर नौ अंकुश व कपिल देव, वार्ड नंबर 11 से रविंद्र, रेखा, रोहताश व गौरव बेदी, वार्ड नंबर 12 से कोमल व नवीन कुमार, वार्ड नंबर 13 से सुरत सिंह, रविंद्र कुमार, भान पती, वार्ड नंबर 15 से बाबित रानी व कविता, वार्ड नंबर 16 से नीलम देवी व निशा शामिल रही।

संतोष शर्मा पत्नी सुदर्शन सैनी सीवन नगर पालिका से चेयरमैन पद के लिए नामांकन करने जाते हुए।

  नगर पालिका पूंडरी में सोमवार को नगर पालिका प्रधान पद के लिए एक उम्मीदवार तथा पार्षद पद के लिए 39 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।  नगर पालिका प्रधान पद के लिए ममता उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर एक से कृष्ण गोयल व साहिल गर्ग, वार्ड नंबर दो से तरणजीत कौर, कर्णजीत कौर व विद्यावती, वार्ड नंबर तीन से रिंकू व राम प्रसाद, वार्ड नंबर चार से जितेंद्र कुमार व सीमा, वार्ड नंबर पांच से मुल्तान सिंह, दयानंद, गायत्री देवी व रामपाल, वार्ड नंबर छह से रितू, वार्ड नंबर सात से ममता देवी व अमित, वार्ड नंबर आठ से ममता रानी, सुनीता, भाग सिंह, विक्की, राजेश कुमार, वार्ड नंबर नौ से सरिता कत्याल व पूजा शर्मा, वार्ड नंबर 10 से नसीब, वार्ड नंबर 11 से पूजा देवी व संगीता रानी, वार्ड नंबर 12 से पिंकी रानी, आशीष व गुरदीप, वार्ड नंबर 13 से कुसुम देवी, विशाल, ज्योति व सागर कुमार, वार्ड नंबर 14 से गीता रानी व सीमा देवी, वार्ड नंबर 15 से रेनू देवी व मीनू रानी, वार्ड नंबर 16 से सोनू व दीपक ने अपना नामांकन दाखिल किया।

संयम गुप्ता पत्नी विवेक गोयल सीवन नगर पालिका से चेयरमैन पद के लिए नामांकन करने जाते हुए।

सीवन नगर पालिका में प्रधान पद के लिए सात उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाए, जिनमें संयम गोयल, भावना शर्मा, हेमलता, संतोष कुमारी, शैली मुंजाल, दया रानी, पूजा सैनी शामिल रहे। इसके अलावा पार्षद के लिए 73 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए, जिनमें वार्ड एक से सुदर्शन सिंह, अमरेंद्र सिंह खारा, वार्ड नंबर दो से परमजीत, सुखदेव, अर्जुन सिंह, मनोज कुमार, सन्नी, सोमनाथ, नितिन, बलजीत आर्य, वार्ड नंबर तीन से अंजू बाला, मौसम, वार्ड नंबर चार से मनजीत, मनजीत कौर, सुमन, गीता, वार्ड नंबर पांच से पवन, रवि कुमार, रवि कुमार, वार्ड नंबर छह से प्रीत, अजय कुमार, रोहताश, रवि कुमार, संजय कुमार, अंजू देवी, राजेंद्र कुमार, महावीर, सुषमा, वार्ड नंबर सात से प्रियंका रानी, कुलविंद्र कौर व अर्चना, वार्ड नंबर आठ से राजेंद्र कुमार, श्रीराम, जय नारायण, वार्ड नंबर नौ से सोनू कुमार, ओमप्रकाश, सुनीता, प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, वार्ड नंबर 10 से रीतू गंगोरिया, ज्योति, राम बतेरी, कृष्णा, अंजू बाला, निर्मला देवी, वार्ड नंबर 11 से मधु बाला सैनी, डोली सैनी, पूजा रानी, वार्ड नंबर 12 से सुनीता देवी, मनीष कुमार, अजय कुमार, जयभगवान शर्मा, वार्ड नंबर 13 से सुरेंद्र राणा, रूलिया राम, भावना शर्मा, पंकज कुमार, ओमप्रकाश, योगेश नागपाल, वार्ड नंबर 14 से रामदास, मनोज कुमार, संजीव कुमार, राजीव कुमार, नरेश कुमार, अशोक कुमार, वार्ड नंबर 15 से सुरेंद्र जांगड़ा, महावीर सिंह, जितेंद्र शर्मा, वार्ड नंबर 16 में आरती देवी, प्रियंका रानी, आईला, रेणू बाला, मंजीत कौर, रजनी सैनी ने अपना नामांकन दाखिल किया।

ममता सैनी पुत्रवधु रोशन सैनी का पूंडरी नगर पालिका से चेयरमैन पद के लिए नामांकन करवाते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार व विधायक सतपाल जांबा।

   पूंडरी नगर पालिका में रिटर्निंग अधिकारी अजय सिंह, कलायत में रिटर्निंग अधिकारी कृष्ण कुमार व सीवन में रिटर्निंग अधिकारी कैप्टन प्रमेश सिंह ने नामांकन पत्र लिए। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 19 फरवरी को 11 बजे से लेकर तीन बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। इसी दिन तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। दो मार्च को सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा और 12 मार्च को मतगणना की जाएगी।

नगर पलिका सीवन, पूंडरी व कलायत के चुनाव हेतू खर्च समिति का किया गया गठन

शैली मुंजाल पत्नी विक्रम मुंजाल सीवन नगर पालिका से चेयरमैन पद के लिए नामांकन करने जाते हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि नगर पालिका सीवन, पूंडरी व कलायत के चुनाव हेतू खर्च समिति का गठन किया गया है। नगर पालिका सीवन के लिए डीईईओ कार्यालय से एसओ नरेश कुमार व यूएचबीवीएन गुहला कार्यालय से लेखाकार विशाल मित्तल, कलायत नगर पालिका के लिए जन स्वास्थ्य विभाग से एसओ सुभाष चंद व परिवहन विभाग से लेखाकार शिवदत्त शर्मा, पूंडरी नगर पालिका के लिए काडा विभाग से एसओ राम निवास जैन व हैफेड कार्यालय से सीनियर लेखाकर मनमीत सिंह को नियुक्त किया गया है।


Tags: 16 candidates filed nominations for the post of head and 141 candidates for the post of councilor., In 3 municipalities Categories: jind, kalayat, karnal, keorak, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!