इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट हुए SI सुरेश सैनी व SI रमेश कुमार

February 17, 2025 1397 0 -1


एसपी राजेश कालिया ने स्टार लगाकर दी बधाई

एस.पी. के साथ दोनों कर्मी।

कैथल, 17 फरवरी ( रमन सैनी) : कैथल जिला पुलिस विभाग में 2 पुलिस कर्मचारी सब इंस्पेक्टर से निरीक्षक पद पर प्रमोट हो गये। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया द्वारा दोनो इंस्पेक्टर को स्टार लगाकर बधाई दी गई। पदोन्नत होने वाले में निरीक्षक सुरेश कुमार व रमेश कुमार शामिल है।

इंस्पेक्टर बने सुरेश कुमार सैनी को स्टार लगाते हुए एस.पी.राजेश कालिया।

इंस्पेक्टर सुरेश कुमार बतौर एसएचओ चीका तथा इंस्पेक्टर रमेश कुमार इकनॉमिक सैल कैथल में कार्यरत है। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि प्रमोशन प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मचारियों के कंधों पर अब जिम्मेदारी बढ़ गई है। क्योंकि प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारी मिलती है। इसलिए इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाना।

इंस्पेक्टर बने रमेश् कुमार सैनी को स्टार लगाते हुए एस.पी.राजेश कालिया।

प्रमोशन पाने वाले दोनों इंस्पेक्टर ने कहा कि विभाग की ओर से जो भी काम दिया जाएगा उसे पूरी निष्ठा से किया जाएगा। प्रमोशन का पल कर्मचारी के लिए गर्व का पल होता है। इसके लिए कर्मचारी को कड़ी मेहनत और लंबा इंतजार करना पड़ता है।


Tags: SI Suresh Kumar and SI Ramesh Kumar promoted to the post of Inspector Categories: guhla cheeka, Gurugram, jind, kalayat, karnal, keorak, Sonipat, tohana, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!