कैथल, 15 फरवरी (रमन सैनी) । नशे का धंधा करने वाले अपराधियों पर एस.पी. राजेश कालिया के आदेशानुसार पुलिस द्वारा निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है। जिसके दौरान स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा गांव सैर से मकान की छत पर अफीम की खेती करने वाले आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे 3.935 किलोग्राम अफीम के पौधे बरामद किए गए।
अफीम की खेती करने वाला आरोपी पुलिस गिरफत में।
स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एस.आई. रमेश कुमार की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक मोहन लाल की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान सीवन क्षेत्र में मौजूद थी। जहां उन्हें सहयोगी सुत्रों से गुप्त जानकारी मिली कि गांव सैर निवासी सोनू अपने मकान की छत पर नशीला पदार्थ डोडापोस्त (अफीम) की खेती किए हुए है। उसके मकान पर दबीश देकर उसे काबू किया जा सकता है तथा उसके मकान की छत से अफीम फसल बरामद की जा सकती है। पुलिस द्वारा गांव सैर में उक्त मकान पर दबीश देकर संदिग्ध सोनू उपरोक्त को काबू कर लिया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार गुहला बंशीलाल के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई के तहत की जांच दौरान मकान की छत पर मिट्टी डालकर उगाए गई डोडापोस्त (अफीम) फसल बरामद हुई। जो आरोपी के कब्जे से कुल 3.935 किलोग्राम अफीम पौधे बरामद हुए। थाना सीवन में अभियोग अंकित करके मौके पर पहुंचे ए.एस.आई. तरसेम द्वारा आरोपी सोनू को एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत गिरफतार कर लिया गया। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply