M.Sc छात्रा रेनू धानिया ने भरा पार्षद पद के लिए अपना नामांकन

February 14, 2025 237 0 0


कैथल, 14 फरवरी (रमन सैनी) : कलायत के वार्ड नंबर-1 से एम.एस.सी. (M.Sc) छात्रा रेनू धानियां ने पार्षद पद के लिए अपना नामांकन भरा है। बेटियों को राजनीति में आगे बढ़ने से अच्छे परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है।
बेटी द्वारा पार्षद पद के लिए आवेदन किए जाने का वार्ड की 36 बिरादरी के लोगों ने स्वागत किया है। रेनू धा​निया की आयु 24 वर्ष है और पिता का नाम रामनिवास है। छात्रा रेनू धानिया के नामांकन भरे जाने के बाद से ही उसे एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है।

अपना नामांकन पत्र दा​खिल करते हुए छात्रेरा नू धानिया।

वार्ड के लोगों का मानना है कि रेनू एक ​शि​क्षित उम्मीदवार है और वह अच्छे तरीके से वार्ड का विकास भी करवा सकती है। बता दें कि सरकार पहले से ही महिलाओं को राजनीति में आगे लाए जाने की अपील करती आ रही है।
रेनू ने आज एस.डी.एम. कायार्लय पहंुचकर अपना आवदेन दिया।

छात्रा रेनू धानिया।

निकाय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को खुलवाना होगा अलग बैंक खाता–नगर पालिका चेयरमैन पद के उम्मीदवार की खर्च सीमा 12 लाख 50 हजार रुपये, पार्षद पद के लिए तीन लाख रुपये तय: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति

कैथल उपायुक्त प्रीति।

कैथल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि निकाय आम चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को नामांकन से पहले एक अलग बैंक खाता खुलवाना होगा। चुनाव से संबंधित खर्च केवल इसी खाते के माध्यम से किया जा सकता है। नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 12 लाख 50 हजार रुपये, पार्षद पद के लिए तीन लाख रुपये तय की गई है। जैसे ही नामांकन-पत्र उम्मीदवार द्वारा जमा किया जाएगा, उसके साथ ही उसके द्वारा किए जा रहे खर्च का ब्यौरा संबंधित के खाते में जुड़ना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपने चुनाव खर्च को ब्यौरा रखना होगा और उसे चुनाव समाप्त होने के बाद 30 दिनों के अन्दर संबंधित आरओ को जमा करवाना होगा। यदि कोई प्रत्याशी ऐसा नहीं करता है तो उसे पांच साल के लिए चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रत्याशी की अपराधिक पृष्ठभूमि है तो उसे उसका पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करना होगा। जिला प्रशासन द्वारा आमजन को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

बिना अनुमति न लगाएं कट-आउट, होर्डिंग्स
डीसी प्रीति ने बताया कि सभी राजनीतिक दल आचार संहिता और डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट की पालना करना सुनिश्चित करें। कोई भी चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार या उसकी ओर से कोई भी व्यक्ति संबंधित अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कोई कट-आउट, होर्डिंग आदि नहीं लगाएगा। डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट , 1984 में निहित प्रावधानों का सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों/पार्टियों, संघों, निकाय या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का समर्थन करने वाले व्यक्तियों द्वारा पालन किया जाएगा।

यह है नामांकन भरने की जमानत राशि
डीसी प्रीति ने बताया कि नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए दो हजार रुपये, अनुसूचित जाति, बीसी ए, बीसी बी और महिला के लिए एक हजार रुपये की जमानत राशि तय की गई है। नगर पालिका में पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए एक हजार रुपये, अनुसूचित जाति, बीसी ए, बीसी बी और महिला के लिए 500 रुपये की जमानत राशि तय की गई है।

शुक्रवार को कलायत नगर पालिका से चार, पूंडरी से तीन प्रत्याशियों ने किया पार्षद पद के लिए नामांकन

सीवन नगर पालिका से किसी भी प्रत्याशी ने नहीं भरा पर्चा

कैथल, 14 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जो कि 17 फरवरी तक राजपत्रित अवकाश को छोड़कर सभी कार्य दिवसों में सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक जारी रहेगी। शुक्रवार को पूंडरी नगर पालिका से पार्षद पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें वार्ड नंबर एक से सतीश कुमार, पांच से सचिन व छह से किरन देवी ने अपना पर्चा भरा। इसी प्रकार कलायत  नगर पालिका से पार्षद पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें वार्ड नंबर एक से रेनू धानिया, पांच से प्रभात, नौ से जगदीश तथा वार्ड नंबर 14 से पूनम ने अपना नामांकन भरा। सीवन नगर पालिका में प्रधान व पार्षद पद के लिए कोई नामांकन नहीं आया।

कैथल उपायुक्त प्रीति।

          उन्होंने बताया कि कलायत नगर पालिका चुनाव के लिए कलायत एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र जमा प्राप्त किए जा रहे हैं। पूंडरी नगर पालिका चुनाव के लिए पूंडरी नगर पालिका व सीवन नगर पालिका के लिए सीवन नगर पालिका कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करवाए जा सकते हैं। इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। चुनाव के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, मतदान केन्द्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। दो मार्च को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर 12 मार्च को सुबह आठ बजे से मतगणना करवाई जाएगी और इसी दिन चुनाव के परिणाम घोषित होंगे।


Tags: Kalayat M.Sc student Renu Dhania filed her nomination for the post of councilor. Categories: कैथल, खेल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!