Kaithal : आज कैथल सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने के लिए हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पहुंचे थे। बैठक में रखी गई करीब 20 समस्याओं को मंत्री ने बारी-बारी से सुना और कुछ का निपटान भी किया।
मंत्री के कैथल पहुंचने की सूचना पर बहुत से फरियादी अपनी समस्या को लेकर सचिवालय में पहुंचे थे और मंत्री के बाहर आने पर अपनी समस्या उनके समक्ष रखना चाहते थे। सचिवालय में सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने अपने उच्चाधिकारियों के आदेश पर बैठक खत्म होने से पहले ही सभी फरियादियों को डी.सी. कार्यालय के साथ ही एक कमरे में उन्हें बंद कर दिया और कहा कि यहीं पर मंत्री जी आपसे बातचीत के लिए आएंगे। कमरे के गेट पर बाहर पुलिस कर्मचारी लाठी अड़ाकर खड़े हो गए, ताकि कोई व्यक्ति मंत्री के सामने ना आ सके। मंत्री के जाने के बाद ही उन्हें कमरे से बाहर निकलने की इजाजत दी गई।
मंत्री के जाने के बाद पीडि़तों ने अपनी समस्या मीडिया के सामने रखी।
Leave a Reply