सरकार की जमीन पर कहीं भी नहीं होना चाहिए अवैध कब्जा- परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

September 15, 2022 111 0 0


जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखे गए 22 मामलों में से 19 मामले मौके पर ही निपटाए गए–तीन मामलों को लंबित रखते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच करके अगली मीटिंग में रखने के दिए निर्देश

 

कैथल, 15 सितम्बर (     ) हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकारी जमीन पर कहीं भी अवैध कब्जा नजर नहीं आना चाहिए। ऐसे लोग जिन्होंने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जनता की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। जिला कष्ट निवारण समिति में शिकायत पहुंचने से पहले ही उनका समाधान हो जाना चाहिए। हमारा मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा है।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में एजैंडा अनुसार रखी गई शिकायतों की सुनवाई का निपटान कर रहे थे। मंत्री ने एजैंडा अनुसार रखी गई 22 शिकायतों में से 19 का मौके पर ही निपटारा कर दिया, जबकि अन्य तीन शिकायतों के निपटान हेतू संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगली मीटिंग से पहले संबंधित प्रार्थियों की शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करवाएं। पैंडिंग रखी गई शिकायतों में पुरानी शिकायतों के तहत प्रार्थी शेर सिंह ने शिकायत की कि उनकी बस्ती में जमीन को लेकर निशानदेही सही नहीं हो रही है। इस विषय को लेकर मंत्री ने पूरी जानकारी ली। प्रार्थी ने कहा कि 3 बार निशानदेही की गई, लेकिन डीसी के आदेशों से की गई निशानदेही सही पाई गई। इस पर मंत्री ने कहा कि वे इस विषय को लेकर डीसी से समय लेकर मिल लें। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि प्रार्थी की समस्या का समाधान करें।           इसी प्रकार मंत्री ने नई शिकायतों में शिकायत नंबर 2 में खेड़ी रायवाली निवासी कैलाश कौर ने उनके पति की आत्म हत्या के विषय में शिकायत की थी, जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मामले की तह तक जाएं और प्रार्थी को संदर्भित विषय को लेकर की गई कार्रवाई बारे संतुष्ट करें। पुलिस अधीक्षक ने मंत्री को बताया कि इस मामले को लेकर पूरी छानबीन चल रही है और एसआईटी का गठन भी किया जा चुका है। तीसरी लंबित शिकायत में गांव कमालपुर निवासी साधु राम व अन्य ग्रामीणों ने गांव में श्मशान घाट की भूमि संबंधित शिकायत की थी, जिस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि गांव में बैठकर आपसी मंत्रणा से इस विवाद को दूर किया जाए और मामले को अगली बैठक तक लंबित रखा गया।

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में निपटाए गए मामलों में कैथल निवासी सुशील कुमार ने वार्ड में मंजूर धनराशि से कम में किए गए विकास कार्यों की शिकायत की थी, जिस पर मंत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरा काम क्यों नहीं हुआ, जबकि धनराशि शेष थी। उन्होंने निर्देश दिए कि बाकि बचे कार्यों को जल्द पूरा करें और मामले का मौके पर निपटा दिया गया। यह शिकायत पुरानी थी। एजैंडे में रखी गई नई शिकायतों में नंबर-1 पर गांव खुरड़ा निवासी ने अपनी बेटी के अपहरण बारे की गई शिकायत पर कार्रवाई करने की फरियाद लगाई थी। इस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस विषय पर एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की गई है, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट है। शिकायत नंबर-3 कुराड़ निवासी एक महिला ने अपनी बेटी को बहला फुसलाकर शादी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इस पर मंत्री ने विस्तृत जानकारी दी कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है और उसकी बेटी ने बयान दर्ज करवा दिया है कि अपनी मर्जी से शादी की है और मामले का मौके पर ही पटाक्षेप हो गया।

बैठक में शिकायत नंबर 4 में शिवानी निवासी सोमवीर ने उसके ट्रक के किराए के विवाद की शिकायत की। शिकायत नंबर-5 में नवीन ने गांव नरड़ में ट्रांसफार्मर नहीं रखने की शिकायत की थी। इसी प्रकार शिकायत नंबर-6 में  करोड़ा निवासी दादी सती के प्रधान सत्यवान मंदिर के बीचों-बीच लटकी तारों को दुरूस्त करने की शिकायत की थी। शिकायत नंबर-7 में किछाना निवासी सुभाष आदि ने उनके खेतों तक नहरी पानी पहुंचाने की फरियाद लगाई थी, जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और इन मामलों का मौके पर निपटाया गया।

बैठक में शिकायत नंबर 8 में जींद रोड निवासी सिंदर ने शिकायत की थी कि उनके घर के पास मीट की अवैध दुकानें हैं, इस शिकायत के संदर्भ में मंत्री ने डीएमसी को निर्देश दिए कि मीट की दुकानों के लिए अलग से व्यवस्था की जाए। इस शिकायत के संदर्भ में अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जोे भी फैसला कोर्ट का होगा, उसे पूरा किया जाएगा। शिकायत नंबर 9 में चीका निवासी गोपी चंद ने सोसायटी में किए गए कार्यों की एवज में पैसे दिलवाने की शिकायत की। इसी प्रकार शिकायत नंबर 10 में कैथल निवासी बालकिशन मलिक ने अवैध कब्जे हटाने की शिकायत की, जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिनों में कब्जा हटा दिया जाए और इन मामलों को मौके पर निपटा दिया। शिकायत नंबर-11 में कैथल निवासी कृष्ण पाल तथा शिकायत नंबर 12 में नारायण दास ने दुषित पेयजल की शिकायत की थी। शिकायत नंबर-13 में कैथल निवासी रामभगत ने अवैध कब्जे की शिकायत की थी। इन मामलों के विषय में संबंधित अधिकारियों को मंत्री ने आवश्यक निर्देश देकर मौके पर ही निपटा दिया। शिकायत नंबर-14 में कुलतारण निवासी गुरदीप सिंह ने हाईवे पर खुले होटल को बंद करने की शिकायत की थी, जिस  पर नगर योजनाकार ने बताया कि होटल मालिक ने सीएलयू के लिए आवेदन किया हुआ है। मंत्री ने कहा कि सीएलयू का कार्य करें और मामले को निपटा दिया जाए।

इसी प्रकार शिकायत नंबर 15 में कैथल निवासी राजेंद्र ने शहर में अतिक्रमण साफ-सफाई आदि की शिकायत की थी। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं पर भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। डिवाईडर पर रेहडि़यां नहीं होनी चाहिए। कानून का पालन सख्ती से होना चाहिए। इस विषय पर कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। शिकायत नंबर 16 में कैथल निवासी रामचंद्र वार्ड 3 में साफ-सफाई संबंधित शिकायत की थी, जिस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि साफ-सफाई का कार्य निरंतर होना चाहिए। इन मामलों को मौके पर ही निपटा दिया गया। शिकायत नंबर-17 में मटोर निवासी मिठिया ने शिकायत की थी कि परिवार पहचान पत्र के कारण उसे मृत दिखाकर पैंशन कट गई थी। इस शिकायत पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने विभागीय पोर्टल पर डाटा अपडेट करके पैंशन बनवा दी गई है। शिकायत नंबर 18 में पूंडरी निवासी रामपाल ने डिपू होल्डर की रिकवरी की शिकायत की थी और शिकायत नंबर 19 में कैथल निवासी सुनील कुमार ने कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने की कोशिश शिकायत की थी। उपरोक्त शिकायतों पर मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले को मौके पर ही निपटा दिया गया।

इस मौके पर विधायक लीला राम, डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल, पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, एडीसी विरेंद्र सहरावत, एसडीएम नवीन कुमार, डीएमसी कुलधीर सिंह, सीटीएम गुलजार अहमद, डीडीपीओ कंवर दमन, तहसीलदार सुदेश मेहरा, बीडीपीओ रोजी, नरेंद्र सिंह, श्याम लाल, कश्कि मान, डीएसडब्ल्यूओ कुलदीप शर्मा, डीईओ शमशेर सिरोही, बलबीर चौहान, पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी, कार्यकारी अभियंता केएस पठानिया, सतपाल सिंह, प्रशांत कुमार, बलराज सिंह कुंडू,  मनीष कठवाड़, आदित्य भारद्वाज, संजय भारद्वाज, शक्ति सौदा, बलविंद्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!