मोबाइल फोन पर लिंक मंगवाकर अज्ञात आरोपी ने एक व्यक्ति के खाते से 99 हजार रुपये धोखाधड़ी पूर्वक निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अमरगढ़ गामड़ी निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि 13 सितंबर 2021 को उसके पिता चंद्रभान के पास सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर एक फोन आया। अज्ञात आरोपी ने कहा कि वह आर्य समाज मंदिर वाला पंडित बोल रहा है, जो आपके घर हवन करने के लिए आता है। वह आपके खाते में 20 हजार रुपये रिश्तेदार से डलवा रहा है। यह राशि उसको दो दिन बाद वापस कर देना। उसके पिता ने आरोपी से बात करने के लिए उसको फोन पकड़ा दिया। आरोपी ने उससे एसबीआई का खाता पूछ कर लिख लिया। आरोपी ने कहा कि उसके फोन नंबर पर एक लिंक आएगा उसको भेज देना। उसने आरोपी को मोबाइल नंबर व लिंक भेज दिया। लिंक के आधार पर आरोपी ने उसके खाते से 99 हजार रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए। बैंक में जाकर बता किया तो 99 हजार रुपये तरूण चौधरी नाम व्यक्ति के खाते में गए हुए मिले। शिकायतकर्ता ने पुलिस को सितंबर 2021 में ही शिकायत दी थी। तभी से पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही थी। अब जांच के बाद साइबर थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है
Leave a Reply